गणेश चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Ganesh Chaturthi 2025 Upay : ज्ञान, सौभाग्य और समृद्धि के देवता भगवान गणेश को समर्पित जन्मोत्सव का पावन पर्व इस बार 27 अगस्त से शुरू हो रही है और 6 सितंबर 2025 को अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन के साथ खत्म होगा। यूं तो गणेश जी की पूजा हर माह में दो बार पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को पूरे विधि-विधान से की जाती है।
लेकिन, इसका महत्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि को बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि, मान्यता है कि इसी दिन गौरी पुत्र गणेश का जन्म हुआ था।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन पूरी श्रद्धा से बप्पा की पूजा, व्रत और कुछ विशेष उपाय करने से साधक को लाभ होता है। चलिए अब जानते हैं गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को खुश करने के प्रभावशाली उपायों के बारे में।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए गणेश चतुर्थी का दिन शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है या जिन लोगों के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज चढ़ा हुआ है, वो इस पावन दिन गणेश जी की पूजा करें। साथ ही हाथी और गौ माता को हरा चारा खिलाएं। इससे आपको पुण्य मिलेगा और धन प्राप्ति की राह में आ रही समस्याएं दूर होने लगेंगी।
बुरी नजर से बचने के लिए भी गणेश चतुर्थी का दिन शुभ माना गया है। यदि आपको बार-बार नजर लगती है या स्वास्थ्य सही नहीं रहता है तो अपने घर में पीले रंग की गणेश प्रतिमा की स्थापना करें।
10 दिन तक व्रत रखें और उनकी पूजा करें। इसी के साथ गणेश जी को हल्दी की पांच गांठ चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी और बार-बार नजर नहीं लगेगी।
कहा जाता है कि, यदि आपकी कोई इच्छा लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है तो गणेश चतुर्थी के शुभ दिन सच्चे मन से गणपति बप्पा की पूजा करें। गणेश जी को गुड़ की 21 गोलियां और दूर्वा अर्पित करें। इस दौरान गणेश मंत्रों का उच्चारण करें।
अंत में अपनी मनोकामना को तीन बार बोलें और जाने-अनजाने में की गई गलतियों के लिए माफी मांगें। इस उपाय से आपकी कोई भी इच्छा पूरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:-सावन में इस दिन मनाई जाएगी पुत्रदा एकादशी, जानिए सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
मनोकामना पूरी करने के अलावा,पापों से मुक्ति पाने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करें। पूरे दिन व्रत रखें और गरीबों को अन्न का दान करें। 10 दिन बाद मूर्ति विसर्जित कर दें। ऐसा करने से आपको भगवान गणेश का विशेष आशीर्वाद मिलेगा और पाप भी नष्ट होने लगेंगे।