करुणा मुंडे व धनंजय मुंडे (pic credit; social media)
Dhananjay Munde News: खराब स्वास्थ्य और मुंबई में घर नहीं होने का बहाना बनाकर पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल जैसे पॉश क्षेत्र में स्थित ‘सतपुड़ा’ बंगले में करीब 4 महीनों से कब्जा जमाए बैठे हैं। यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामले में धनंजय को उनकी पूर्व पत्नी करुणा शर्मा ने झूठा करार देते हुए कहा है कि मुंबई में उनके तीन पॉश फ्लैट हैं। जिनकी कीमत करोड़ों रुपए होगी। कुछ इसी तरह के आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने भी धनंजय पर जोरदार हमला बोला है।
बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या मामले में वाल्मीकि कराड की गिरफ्तारी की वजह से धनंजय को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। लेकिन मार्च महीने में हुए महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी धनंजय मुंडे सरकारी निवास ‘सतपुड़ा’ बंगला खाली नहीं कर रहे हैं। इस पर करुणा मुंडे ने धनंजय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
करुणा ने सार्वजनिक रूप से दावा किया है कि धनंजय के मुंबई में तीन फ्लैट हैं। एक मालाबार हिल में, दूसरा पवई में और तीसरा सांताक्रूज में है। उन्होंने आगे कहा है कि यदि आपके पास इतनी जगहों पर घर हैं, तो आप झूठ बोलकर सरकारी बंगले का लाभ क्यों ले रहे हैं? उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि यदि आपके पास सचमुच घर नहीं है तो आप सांताक्रूज वाले घर में आ जाइए। हम वहां पति-पत्नी की तरह रहेंगे। या फिर मैं कहीं और जाकर किराए पर रह लूंगी।” इसी के साथ करुणा ने कहा है कि धनंजय को अब मंत्री पद का सपना देखना बंद कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- धनंजय मुंडे को 48 घंटे में खाली करना होगा सरकारी बंगला, चुकाने होंगे 46 लाख
इसी तरह अंजलि दमानिया ने कहा है कि धनंजय मुंडे के 2024 के हलफनामे के अनुसार, ‘वीर भवन’ नामक इमारत में फ्लैट संख्या 902 उनका है। 2,151 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले इस फ्लैट में लगभग चार शयनकक्ष हैं। जब उनका अपना इतना बड़ा निजी फ्लैट है, तो मंत्री न होते हुए भी सरकारी बंगले पर कब्जा करना कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने 48 घंटे में धनंजय को सतपुड़ा से निकालने तथा 46 लाख रुपए का जुर्माना वसूलने की मांग सरकार से की है। दमानिया ने इस मामले में अदालत का रुख करने के भी संकेत दिए हैं।