ममता बनर्जी, फोटो - सोशल मीडिया
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही मुर्शिदाबाद के दौरे पर जाने जाने वाली हैं। ममता बनर्जी मंगलवार को राज्य के मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी कार्यक्रम शामिल हुई। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, वो मई के पहले हफ्ते में मुर्शिदाबाद जाएगी और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी।
मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों हिंसा की कई घटनाएं सामने आई थीं। जिसमें अब तक तीन लोग अपनी जान गवां चुके है और 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का केंद्र, केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 था।
जिसके विरोध में पूरे देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद मुर्शिदाबाद के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एक जुलूस निकाला गया था। जिसने बाद में उग्र होकर हिंसक रूप ले लिया।
गवर्नर बोस ने दो दिन पहले किया था दौरा
सीएम ममता बनर्जी से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी मुर्शिदाबाद का जमीनी दौरा किया था। जहां राज्यपाल आनंद बोस ने अपने दौरे के दौरान हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी।
जिसके बाद उन्होंने मुर्शिदाबाद की स्थिति को अजीब और बर्बर बताया था। राज्यपाल ने कहा कि मुर्शिदाबाद आकर उन्होंने जो देखा वह चौंकाने वाला था, यह बर्बरता थी। इंसानी व्यवहार का गिरता हुआ स्तर था।
राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने उन 2 लोगों के परिवार से मुलाकात की, जिनकी भीड़ ने हत्या कर दी थी। उन्होंने आगे बताया कि उन्हे लगातार ऐसी रिपोर्ट मिल रही थी जो एक-दूसरे से विरोधाभासी थीं। जिसके बाद उन्होंने खुद मुर्शिदाबाद आने का फैसला किया।
राष्ट्रपति शासन पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
पश्चिम बंगाल के निवासी देवदत्त माजी और मणि मुंजाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति भूषण आर गवई और न्यायमूर्ति एजी मसीह की बेंच मंगलवार मामले पर सुनवाई करेंगे। इससे पहले बेंच ने मामले पर टिप्पणी भी की थी।
पश्चिम बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें