अहमदाबाद विमान हादसा के बाद सलमान खान ने रद्द किया मुंबई का इवेंट, हादसे पर जताया दुख
मुंबई: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की वजह से देश भर में दुख का माहौल है। विमान में 242 लोग यात्रा कर रहे थे। जबकि विमान जिस जगह पर क्रैश हुआ वह मेडिकल स्टूडेंट का हॉस्टल है। ऐसे में कई मेडिकल छात्रों के भी मौत की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच बॉलीवुड के कई सितारों ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है। सलमान खान ने मुंबई के अपने इवेंट को रद्द कर दिया है, उनका कहना है कि ऐसे माहौल में जश्न मनाना ठीक नहीं है।
गुरुवार की दोपहर को अहमदाबाद विमान हादसा हुआ इसके ठीक कुछ समय बाद ही सलमान खान को मुंबई के एक होटल में एक मीडिया इवेंट में शामिल होना था, लेकिन सलमान खान ने विमान हादसे की खबर के बाद इवेंट को रद्द करने का फैसला किया। सलमान खान के करीबी सूत्रों ने बताया है कि उनका यह कहना है कि ऐसे माहौल में कुछ प्रमोट करना या मुस्कुराना शोभा नहीं देता है।
अहमदाबाद से खबर अच्छी नहीं है
जितना सोच रहे हो, उससे ज़्यादा नुक़सान है
एयर इंडिया का प्लेन डॉक्टर्स के हॉस्टल पर क्रैश हुआ है
242 यात्रियों के साथ हॉस्टल में रहने वाले लोग भी शिकार हुए हैं#AirIndia #PlaneCrash #Ahmedabad pic.twitter.com/SkrMwfEDP9
— mahavir singh (@MahavirBjp24289) June 12, 2025
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश से सदमे में बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर दुख जता रहे सेलिब्रिटी
गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 अहमदाबाद से लंदन की ओर जा रही थी, लेकिन फ्लाइट टेक ऑफ करते ही दुर्घटना का शिकार हो गई। जमीन से टकराने के बाद देखते ही देखते विमान आग का गोला बन गया। विमान हादसा किस वजह से हुआ उसके बारे में जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन जिस तरह से हवा में उड़ते वक्त अचानक विमान नीचे जाकर जमीन से टकरा गया यह देखकर तकनीकी खराबी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फ्लाइट में 242 लोग यात्रा कर रहे थे 230 यात्री थे जबकि 12 क्रू मेंबर प्लेन में सवार थे। बोईंग 787 ड्रीम लाइनर विमान की सुरक्षा को लेकर अब सवाल उठने लगा है।