वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Scorpio Viral Video: मानसूनी सीजन में देश की सड़कों का बुरा हाल है। लबा-लब सड़कों के बीच बने गड्ढे सुरसा की तरह मुंफ फैलाए हुए शिकार का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच झारखंड की राजधानी रांची से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में स्कॉर्पियो का जो हाल हुआ है उसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
यह हैरान करने वाली घटना झारखंड की राजधानी रांची में घटी है। जहां पर बारिश के कारण सड़क पर बने गड्डे में आधी स्कॉर्पियो गाड़ी ही जाकर समा गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रांची के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @rishabhriseup नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देख सकते हैं की सड़क के बीचों बीच बारिश के पानी के कारण ड्राइवर को शायद गड्डा दिखाई नहीं दिया और स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा गड्डे में पूरी तरह से समा जाता है।
A Wake-Up Call for Ranchi !
ये सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि हमारे सड़कों की खस्ता हालत और जनसुरक्षा की अनदेखी का जीता-जागता प्रमाण है। हम नागरिक सुरक्षित सड़कों की उम्मीद करते हैं, न कि ऐसी मौत के कुएं की जो बारिश के पानी में छिपा हो।#ranchi #savelives #RoadAccident #roadsafety pic.twitter.com/Jxjj7bHiqe
— Rishabh Anand (@rishabhriseup) September 15, 2025
रांची में लगातार हो रही बारिश ने शहर को थम सा गया है। सोमवार शाम को कांटाटोली फ्लाईओवर के नीचे की सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई। भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे बने गड्ढे तालाब की तरह भर गए। जिसके चलते एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार अचानक इनमें से एक गड्ढे में जाकर फंस गई।
स्कॉर्पियो को गड्ढे में गिरते ही आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। जिसके बाद उन्होंने अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला। अगर मौके पर सावधानी नहीं बरती जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कुदरत का कहर…सेना ने संभाला मोर्चा, मौत के साये में लोग! VIDEO में देखें भयावह मंजर
आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने रांची समेत झारखंड के 15 से ज्यादा जिलों में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से रांची में बारिश ने कहर बरपा रखा है। जिससे जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है।