धनबाद में कोयला खदान धंसने से 9 मजदूरों की मौत (सोर्स- सोशल मीडिया)
Dhanbad coal Mine accident: झारखंड के धनबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। केशरगढ़ में एक अवैध कोयला खदान के धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। इतना ही नहीं मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक 2 में हुआ। यहाँ अवैध रूप से एक कोयला खदान चलाई जा रही थी। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। घटना की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
सूचना के मुताबिक खदान धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई मजदूर मलबे के अंदर दबे हुए हैं। विधायक सरयू राय ने एसएसपी धनबाद को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुँचा और बचाव कार्य शुरू किया। सरयू राय ने अपने पोस्ट में इस पर सवाल भी उठाए हैं।
सरयू राय ने अपने पोस्ट में लिखा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर एक अवैध खनन खदान के धंसने से आज रात 9 मजदूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों के शवों को ठिकाने लगाने में जुटे हैं। मैंने धनबाद एसएसपी को इसकी सूचना दे दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चुनचुन नाम का एक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन कर रहा था।
बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था. — Saryu Roy (@roysaryu) July 22, 2025
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। धनबाद के बाघमारा और उसके आसपास के इलाकों में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, क्योंकि यहाँ बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन होता है और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें: सीलमपुर में भरभराकर ढही इमारत, मलबे में दबे लोग, देखें भयावह VIDEO
इस हादसे ने एक बार फिर अवैध कोयला खनन के खिलाफ प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह इलाका पहले से ही अवैध कोयला कारोबार के लिए बदनाम रहा है, जहाँ आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, जिनमें कई लोगों की जान चली जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना यह अवैध कारोबार फल-फूल नहीं सकता।