
उमर अब्दुल्ला (सोर्स-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने रविवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ज्वाइन करने की खबरों पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, पिछले दिनों एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने केंद्र के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट शान में कसीदे पढ़े थे। इतना ही नहीं उन्होंने ईवीएम के मसले पर कांग्रेस को नसीहत भी दी थी. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी।
इन सब घटनाक्रमों और बयानों के मद्दे नजर सियासी गलियारों और मीडिया रिपोर्ट्स में कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया था। कहा जा रहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस बीजेपी की लीडरशिप वाले गठबंधन यानी एनडीए का हिस्सा बनने वाली है। हालांकि अब इस बात से पर्दा हट गया है।
पार्टी प्रमुख तनवीर सादिक ने कहा कि कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा फैलाई जा रही यह खबर सरासर झूठ के अलावा और कुछ नहीं है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया जा रहा है। सादिक के बयान के बाद अटकलों पर विराम लग गया है।
जम्मू-कश्मीर से संबंधित अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तनवीर सादिक ने यह बात एक अखबार में छपी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें दावा किया गया था कि जम्मू-कश्मीर की सत्ताधारी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने के बदले में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी की जमीन तैयार कर रही है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीटीआई से बात करते हुए ईवीएम को लेकर कहा था कि अगर संसद में सौ से ज्यादा सदस्य पहुंच जाते हैं तो जश्न मनाया जाता है और कुछ महीनों बाद कोई भी पार्टी पलटकर यह नहीं कह सकती कि हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं।
उमर अब्दुल्ला परोक्ष रूप से कांग्रेस की बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह भाजपा प्रवक्ता की तरह बात कर रहे हैं। तो उन्होंने कहा, “भगवान न करे, लेकिन जो सही है वह सही है।” इसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर जो हो रहा है वह बहुत अच्छी बात है।






