कटरा में भारी बारिश और भवन में बर्फबारी (Image- Social Media)
Vaishno Devi Weather Update: कटरा और आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। खराब मौसम को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं को कटरा में ही रोक दिया गया है। लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह एहतियाती फैसला लिया है।
प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जैसे ही मौसम में सुधार होगा, यात्रा को दोबारा सुचारू कर दिया जाएगा। बीती रात से त्रिकुट पर्वत और माता के दरबार में हो रही बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र को बेहद मनमोहक और अलौकिक रूप दे दिया है।
इन दिनों भवन में मौजूद श्रद्धालुओं के लिए यह अनुभव किसी सौभाग्य से कम नहीं है। खास बात यह है कि इस समय प्राचीन गुफा (पुरानी गुफा) के द्वार भी दर्शन के लिए खुले हुए हैं। ऐसे में भवन पर ठहरे श्रद्धालु न सिर्फ माता के प्राचीन स्वरूप के दर्शन कर पा रहे हैं, बल्कि बर्फबारी के इस खूबसूरत नज़ारे का भी आनंद ले रहे हैं।
हालांकि यात्रा रोकी गई है, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही। मौके पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि वे श्राइन बोर्ड के फैसले का सम्मान करते हैं क्योंकि सुरक्षा सबसे जरूरी है। कई श्रद्धालुओं ने कहा, “मौसम ठीक होने का इंतजार करेंगे, लेकिन माता के दर्शन जरूर करेंगे।” वहीं कुछ का कहना है कि “आस्था के सामने मौसम कोई बाधा नहीं बन सकता।”
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मनाली में शुक्रवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। इससे सड़कें और पहाड़ पूरी तरह से सफेद हो गए। बर्फ से ढके नजारों का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- इंदौर के पानी में फिर ‘जहर’! भागीरथपुरा के बाद महू में फैली बिमारी, 25 से ज्यादा लोग संक्रमित
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “शिमला और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। यह शिमला शहर में इस मौसम की पहली बर्फबारी है।” मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला में बर्फीले नजारे एक-दो दिन तक रहेंगे। अधिकारी ने कहा, “लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर, मंडी और शिमला जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है।”