जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा में तीन दिनों से लगातार हंगामा हो रहा है। सदन में रोज भाजपा नेता और सत्ता पक्ष के नेता आमने सामने हो जा रहे हैं। सत्ताधारी दल के नेता वक्फ कानून को लेकर चर्चा की मांग कर रहे हैं जबकि भाजपा नेता इसका विरोध कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर स्पीकर ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बुधवार को फिर हंगामा हुआ और भाजपा और आप विधायकों के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान पीडीपी पर गंभीर आरोप भी लगाए गए।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग पर अडे़ आप के विधायक मेहराज मलिक के लिए भाजपा नेताओं की जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान धक्कामुक्की भी शुरू हो गई। आप विधायक ने हंगामे के दौरान पीडीपी पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया जिससे माहौल काफी गरमा गया और तीन घंटे के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया।
मेहराज ने PDP नेता पर लगाए आरोप, BJP ने किया हंगामा
बुधवार को विधानसभा ‘अखाड़ा’ बन गया। यह जमकर हंगामा हुआ । आप के एक मात्र विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी नेता वहीद पारा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तुमने बीजेपी के साथ मिलकर गद्दारी की है। इस पर भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने आप विधायक मेहराज मलिक के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने मेहराज पर हिन्दुओं को गाली देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि हिन्दू तिलक लगाकर पाप करता है। ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इसका जवाब देंगे।
#WATCH | J&K: MLAs clash inside the premises of the legislative assembly.
The house has been adjourned till 1 pm, following an uproar by NC MLAs demanding a discussion on the Waqf Act. pic.twitter.com/s3R8VnJ2w1
— ANI (@ANI) April 9, 2025
जम्मू-कश्मीर की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे शुरू हुआ सदन में हंगामा
अध्यक्ष अब्दुल रहीम लाथर की ओर से सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और गठबंधन सहयोगियों की ओर से वक्फ अधिनियम पर पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव को फिर से अस्वीकार किए जाने पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। NC के सदस्य वक्फ पर चर्चा की मांग को लेकर वेल में आ गए। इसके बाद भाजपा नेता नेकां सदस्यों की हरकत से नाराज हो गए और विरोध करने लगे। हाल ये रहा कि कुछ विधायकों ने वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है।