
श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट की तस्वीर। इमेज-सोशल मीडिया।
Srinagar Blast Live Updates: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात 11:22 बजे हुए बड़े धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है। 32 लोग घायल हैं। घायलों का 92 आर्मी बेस और SKIMS सौरा हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। पिछले 4 दिनों में देश में यह दूसरा ब्लास्ट है। दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट से देशवासी उभरे भी नहीं थे कि यह हादसा हो गया।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि, यह एक हादसा था। सैंपलिंग के वक्त ब्लास्ट हुआ। मृतक 9 लोगों में से एक इंस्पेक्टर, 3 फॉरेंसिक टीम मेंबर, 2 क्राइम ब्रांच फोटोग्रॉफर, 2 राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल है।
नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट पर स्थानीय निवासी शफाद अहमद ने बताया कि रात को एक जोरदार धमाका हुआ। हम पूरी तरह हिल गए। मेरे रिश्तेदार पुलिस स्टेशन के पास ही रहते हैं। मैं उनसे बात नहीं कर पाया हूं। सुरक्षाकर्मी हमें उनसे मिलने नहीं दे रहे। मैंने अपने जीवन में पहले कभी इतना जोरदार विस्फोट नहीं सुना था।
इस ब्लास्ट के बाद नौगाम पुलिस स्टेशन ध्वस्त हो गया। शवों की पहचान बाकी है। दरअसल, कुछ शव पूरी तरह जल गए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ शवों के अंग पुलिस स्टेशन से 100-200 मीटर दूर आसपास के घरों से बरामद किए गए। मारे गए 9 लोगों में से एक शव की पहचान नायब तहसीलदार मुजफ्फर अहमद के रूप में हुई है।
श्रीनगर के नौगाम में भी आतंकी हमला सा ही लग रहा है। ब्लास्ट में कई लीगी की मौत हुई है pic.twitter.com/NYgT6MMSX8 — Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) November 15, 2025
नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाके के बाद आसपास के इलाके को लोहे की फेंसिंग लगाकर घेरा गया। काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। इसके अलावा पूरे श्रीनगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है। संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर के नौगाम थाने में फरीदाबाद से जब्त किया गया विस्फोटक जांच के दौरान फटा, 9 जवान शहीद
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास 10 नवंबर की शाम 6.52 बजे सफेद i20 कार में हुए ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी। 20 लोग घायल हैं। इनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी हमला घोषित कर दिया है। एनआईए इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इस ब्लास्ट के तार दिल्ली, फरीदाबाद, नूंह, लखनऊ, जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान, तुर्की तक जुड़ चुके हैं।






