जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारियों का तबादला
श्रीनगर: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के बाद अब 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है। जिसके बाद चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले जम्मू- कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जिसमें राज्य के लगभग 200 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया।
बता दें कि 15 अगस्त के दिन लगभग 88 IAS अधिाकारियों का तबादला किया गया था। जिसके बाद आज IG से SSP रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं सूत्रों की मानें तो आज शाम तक तबादले की एक और सूची जारी की जा सकती है।
जम्मू-कश्मीर में तबादले की प्रक्रिया को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर प्रशासन को इस बड़े पैमाने पर फेरबदल का आदेश देने के लिए सचिवालय और पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर काम करने के लिए बुलाना पड़ा। इससे मुझे पता चलता है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि चुनाव आयोग आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। यह और भी बड़ा कारण है कि चुनाव आयोग को इस तबादले के आदेश को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के नजरिए से देखना चाहिए। नेशनल कॉन्फ्रेंस को उपराज्यपाल की ओर से पक्षपातपूर्ण इरादे का संदेह है।’
यह भी पढ़ें- कोलकाता कांड पर IMA ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान, अस्पतालों में बंद रहेंगी सेवाएं
बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से आज तीन बजे मीडिया को आमंत्रित किया गया है। इस संवाददाता सम्मेलन में चुनावी तारीखों का ऐलान किया जाएगा। हालांकि मीडिया को अब तक इस बात की जानाकारी नहीं दी गई है कि किन-किन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर और 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।
निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है। जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किया गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। जिसके बाद अब फाइनल फैसला लिया जा सकता है।