रक्तदाताओं से बातचीत करते डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (सोर्स: एक्स@mieknathshinde)
Sindoor Maha Blood Donation Camp: शिवसेना ने जम्मू स्थित एम्स अस्पताल के सभागार में ‘सिंदूर महारक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर में 1,200 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। यह आयोजन महाराष्ट्र केसरी चंद्रहार पाटिल ने किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार को जम्मू के विजयपुर एम्स पहुंचे और उन्होंने सिंदूर महारक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और महाराष्ट्र से आए पहलवानों से मुलाकात की।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पहली बार महाराष्ट्र से 1,200 रक्तदाता जम्मू-कश्मीर आए और उन्होंने यहां रक्तदान किया, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री उदय सामंत, इस यात्रा के मुख्य आयोजक चंद्रहार पाटिल, एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. शक्तिकुमार गुप्ता, लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कांत, सांगली वीटा से दिवंगत विधायक बाबर साहब के अनेक कार्यकर्ता और महाराष्ट्र के पहलवान एवं शिवसैनिक उपस्थित थे।
📍 जम्मू |#शिवसेना पक्षाच्या वतीने महाराष्ट्र केसरी चंद्रहार पाटील यांनी आयोजित केलेल्या ‘सिंदुर महारक्तदान शिबिरा’चा सांगता सोहळा आज जम्मू येथील एम्स रुग्णालयाच्या सभागृहात पार पडला. या #रक्तदान यात्रेत सहभागी झालेल्या सर्व रक्तदाता यात्रेकरूंचे आवर्जून कौतुक करून त्यांचे आभार… pic.twitter.com/gkBL7O6NrT
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) August 10, 2025
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस आयोजन को देशभक्ति और मानव सेवा का अनूठा संगम बताते हुए इसकी जमकर सराहना की। मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह आयोजन न केवल मानव सेवा का प्रतीक है, बल्कि देश के प्रति समर्पण और एकता का भी उत्कृष्ट उदाहरण है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र का मौसम: तटीय इलाके में बौछारें, मराठवाड़ा-विदर्भ के लिए IMD की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया था। इसके जवाब में पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ का ऐलान किया, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। इसके बाद ‘ऑपरेशन महादेव’ भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
एम्स विजयपुर के इस आयोजन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया। एकनाथ शिंदे ने इस अवसर पर एम्स प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एम्स जैसे संस्थान देश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल लोगों को एकजुट करते हैं, बल्कि देश के प्रति निष्ठा और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। यह हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। रक्तदान जैसे कार्य न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।