प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शनिवार को सीआरपीएफ कर्मियों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में एक आतंकी ढेर हो गया है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। यही वजह है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर यहां सीआरपीएफ ने चौकी स्थापित की थी। जिस पर आतंकी ने गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया।
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थापित जांच चौकी पर शनिवार को सीआरपीएफ कर्मियों के साथ हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी ढेर हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में एक पशु चिकित्सालय के पास अपराह्न करीब तीन बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 92वीं बटालियन का एक दल एक नाके पर तैनात था, तभी एक आतंकवादी ने पिस्तौल से उन पर गोलियां चला दीं।
यह भी पढें:- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कब होगी जनगणना, रायपुर में सवाल के जवाब में कही बड़ी बात
Exchange of fire at Watergam area of #Sopore. Alert security forces retaliated. Area #cordoned off. Searches underway. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 24, 2024
उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट स्तर के एक अधिकारी के साथ चौकी पर मौजूद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके तुरंत बाद सेना और पुलिस की एक टुकड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई और आतंकवादी का शव बरामद किया। वहां से एक पिस्तौल, दो ग्रेनेड और दो मैगजीन भी मिले हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया। पोस्ट में कहा गया है सोपोर के वाटरगाम इलाके में मुठभेड़ हुई। सतर्क सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
केंद्र शासित प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से नकदी और मादक पदार्थों की आपूर्ति पर लगाम के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह जांच चौकी बनाई गई है। जम्मू कश्मीर में तीन चरण में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।
यह भी पढें:- नेशनल कॉन्फ्रेंस का मेनिफेस्टो करेगा सेल्फ गोल; अटैकिंग मोड में आई बीजेपी, बैकफुट पर कांग्रेस