बहादुर सब-इंस्पेक्टर कुलदीप चंद (फोटो -एएनआई)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अखनूर के केरी बट्टल में शुक्रवार रात को सीमा पार से पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से सीमा पार से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए गोलीबारी की है। वहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
वहीं, पुंछ में फ्लैग मीटिंग के दूसरे दिन देर रात सीमा पार से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना के जवान पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अखनूर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। घुसपैठ कर रहे आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने भारत में घुसने के दौरान कवर मुहैया कराया। बहादुर जवानों ने पूरी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
One JCO lost his life at LoC in Akhnoor Sector. Infiltration bid foiled by Indian Army: India Army officials.
— ANI (@ANI) April 12, 2025
मुठभेड़ में सेना के जेसीओ ने दी जान
सेना ने जानकारी दी कि अखनूर सेक्टर में एलओसी पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद हो गया है। लेकिन उनकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सेना के जवानों ने शुक्रवार देर रात केरी भट्टल इलाके में जंगल में एक नाले के पास भारी हथियारों से लैस आतंकियों के एक समूह की हरकत देखी। जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई जो काफी देर तक जारी रही।
मुठभेड़ में एक JCO शहीद
इसके अलावा मुठभेड़ में एक जेसीओ घायल हो गया और बाद में वह शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। अतिरिक्त बल तैनात हैं। तलाशी अभियान जारी है। वहीं, इसी इलाके में 11 फरवरी को आतंकियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और एक अन्य घायल हो गया था।