कश्मीर के भद्रवाह शहर में इंटरनेट सेवा बंद
श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के बाद भी सरहदी इलाकों में तनावपूर्ण माहौल है। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह शहर के कुछ हिस्सों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां थम नहीं रही हैं। कुछ अराजक तत्वों की ओर से इंटरनेट के माध्यम से लोगों को भड़काने के उद्देश्य से पोस्ट आदि डाले जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए भद्रवाह शहर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा को 27 मई तक के लिए बंद कर दिया है।
जम्मू कश्मीर में डोडा जिले के भद्रवाह शहर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा के दुरुपयोग की सूचनाएं आ रही हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया है। सामाजिक शांति बनी रहने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। आशंका है कि इंटरनेट सेवा प्रयोग कर सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश हो सकती है।
गृह विभाग ने जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी की सिफारिश पर 37 टावर (रिलायंस जियो के 19 और एयरटेल के 18) पर मोबाइल इंटरनेट सेवा 22 मई से 27 मई तक ससपेंड रखने की बात कही है। प्रमुख सचिव गृह चंद्राकर भारती ने आदेश में कहा है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 27 मई की रात आठ बजे तक निलंबित रहेंगी।
दूरसंचार नियम 2024 के नियम 3 के तहत जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने दूरसंचार और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को भद्रवाह क्षेत्र में मोबाइल डेटा सेवा को अस्थायी रूप से सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार ने कहा है कि यह कदम राष्ट्र विरोधी तत्वों की ओर से मोबाइल डेटा सर्विस और सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया जा रहा है।
26 लोग इसलिए मरे क्योंकि सुहागनें…BJP सांसद के बिगड़े बोल, कहा- सिर्फ 5-6 लोग ही मरते
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से स्थानीय पुलिस और सेना सतर्क है। राज्य में आतंकी और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अनजान नंबर पर कोई भी जानकारी शेयर न करें। क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर फौरन पुलिस को सूचना दें। पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।