फाइल फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
श्रीनगर: इंडियन आर्मी काे जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है। आर्मी ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों को ढेर कर पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तानाबूद कर दिया है। इन घुसपैठियों में पाकिस्तान के कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम के आतंकवादी भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को लाइन ऑफ कंट्रोल पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले को नाकाम कर दिया।
इस मुठभेड़ में 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए। मारे गए घुसपैठियों में 2 से 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान भी शामिल थे। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी घुसपैठिए कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से भारत के जवानों पर घात लगाकर हमला करने की फिराक में थे। बॉर्डर एक्शन टीम लाइन ऑफ कंट्रोल पर छिपकर हमला करने में माहिर है। पाकिस्तान की ये एजेंसी पहले भी बॉर्डर पर भारतीय जवानों पर हमला कर चुकी है। इसी अनुभव का फायदा उठाकर ये टीम एक बार फिर से इंडियन आर्मी को टारगेट करना चाहती थी।
LoC पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखते ही भारतीय जवानों ने एक्शन शुरू किया और 7 घुसपैठियों को ढेर कर दिया। मारे गए घुसपैठियों में आतंकवादी संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल हैं। यह घटना उस दिन हुई जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर अपने प्रोपगेंडा को हवा देता है और 5 फरवरी को कथित रूप से कश्मीर सॉलिडरिटी डे बनाने का ढोंग करता है।
जम्मू-कश्मीर की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कथित कश्मीर सॉलिडरिटी डे के मौके पर ही 5 फरवरी को लाहौर में आयोजित एक रैली में पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया। रैली को संबोधित करते हुए तल्हा सईद ने कहा कि वो कश्मीर को आजाद कराएगा। उसने मंच पर खूब नौटंकी की और कश्मीर को लेकर कसमें खाई।