चुनाव आयोग
श्रीनगर: इस साल के अंत तक देश के चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। जिसमें महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर और हरियाणा शामिल है सभी राज्य में चुनाव के अलग-अलग माइने है लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रीत करने वाला राज्य जम्मी-कश्मीर है जहां होने वाले विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है।
जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी सक्रिय होता हुआ दिख रहा है, जिसके लिए चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर आज श्रीनगर पहुंचने वाली है। पहले दिन आयोग की टीम चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू के साथ कश्मीर में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगें। अगले दिन जम्मू में कुछ बैठकों के बाद टीम प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव से जुड़ी जानकारी देगी।
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के सदस्य सुबह 10.30 बजे श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी में राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर उनकी राय लेंगे। इसके अलावा दोपहर दो बजे जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों समेत नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव से जुड़ी तैयारियों की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही शाम सात बजे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक होगी।
ये भी पढ़ें:-अगर CM पद की पेशकश की जाती तो पूरी पार्टी साथ ले आता, अजित पवार के बयान से मचा बवाल
इसके अलावा मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी बैठक होगी। जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को आयोग की टीम कुछ बैठकें करेगी, जिसके बाद वह जम्मू में पत्रकारों से मुलाकात करेगी।सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया है।
जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर आयोग से सामने कई सारी चुनौतियां है। जहां जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी लगातार अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही पिछले दो महीनों में जम्मू संभाग में कई आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:-विनेश फोगाट ने दुखी मन से किया संन्यास का ऐलान, लिखा- मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई