जम्मू-कश्मीर से BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 नाम फाइनल किए (फोटो- सोशल मीडिया)
BJP Announce Rajya Sabha Candidates from Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को अपने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिससे चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। इस सूची में गुलाम मोहम्मद मीर, सतपाल शर्मा और राकेश महाजन का नाम शामिल है। बीजेपी का यह कदम नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा अपने प्रत्याशी घोषित किए जाने के ठीक बाद आया है, जो केंद्र शासित प्रदेश की राजनीति में एक नए समीकरण का संकेत दे रहा है।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इन नामों की घोषणा की। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले तीन अलग-अलग द्विवार्षिक चुनावों के लिए यह फैसला लिया है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी इस सूची में एक मुस्लिम चेहरे, गुलाम मोहम्मद मीर को भी जगह दी गई है। यह घोषणा उस वक्त हुई है जब नेशनल कॉन्फ्रेंस पहले ही तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है और चौथी सीट के लिए कांग्रेस से बातचीत कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने जम्मू एवं कश्मीर में होने वाले तीन अलग-अलग अधिसूचना के द्विवार्षिक राज्य सभा चुनाव 2025 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/KJFjE5KjAl — BJP (@BJP4India) October 12, 2025
पार्टी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, अधिसूचना 01 के तहत एक राज्यसभा सीट के लिए गुलाम मोहम्मद मीर को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, अधिसूचना 02 के तहत दूसरी सीट के लिए राकेश महाजन को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, अधिसूचना 03 में दो राज्यसभा सीटों के लिए सतपाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई है। इन तीनों उम्मीदवारों के चयन से बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में अपनी राजनीतिक जमीन को और मजबूत करने का स्पष्ट संदेश दिया है। यह ऐलान राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी किया गया है।
यह भी पढे़ं: ऑपरेशन ब्लू स्टार इंदिरा का फैसला नहीं? चिदंबरम का चौंकाने वाला खुलासा, गांधी ने जान देकर कीमत चुकाई
यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। एक तरफ जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस विधानसभा में अपनी संख्या बल के आधार पर तीन सीटें जीतने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी को एक सीट पर बढ़त हासिल है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं। ऐसे में बीजेपी द्वारा तीन उम्मीदवारों को उतारना यह दिखाता है कि पार्टी राज्यसभा में अपनी ताकत बढ़ाने और जम्मू-कश्मीर में अपनी उपस्थिति को और प्रभावी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इन उम्मीदवारों की जीत पार्टी के लिए क्षेत्रीय उपस्थिति को बढ़ाएगी।