सीएम योगी ने शिवपाल पर कसा तंज अखिलेश ने दिया जवाब (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी के ‘चाचा को गच्चा’ वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। लखनऊ से निकले इस तंज पर अखिलेश यादव ने दिल्ली से पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमन चाचा को नहीं बल्कि उन्होंने (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने दिल्ली को गच्चा दे दिया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार 29 जुलाई से मानसून सत्र शुरू हो गया है। वहीं माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद आज 30 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल सिंह यादव को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर तंज कसा।
सीएम योगी ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई देता हूं, आखिर उन्होंने अपने चाचा को धोखा दिया। धोखा देने के मामले पर दिल्ली में संसद से निकलने के बाद जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने दिल्ली को धोखा दिया है।
“गच्चा कांड” योगी जी पर बैकफायर कर गया है
अखिलेश यादव बता रहे है कि योगी जी ने दिल्ली को गच्चा दिया है इससे पहले विधानसभा में शिवपाल यादव ने सीएम के गच्चा प्रश्न के जवाब में कहा कि 3 साल आपने मुझे गच्चा दिया योगी जी ने शिवपाल यादव से कहा था कि भतीजे ने चाचा को गच्चा दे दिया pic.twitter.com/XXcwp8qa6k — Narendra Pratap (@hindipatrakar) July 30, 2024
सीएम योगी के जवाब पर शिवपाल यादव ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि देखिए हमारे साथ धोखा नहीं हुआ है। पांडेय जी बहुत वरिष्ठ हैं। हम समाजवादी हैं। हमने भी आपकी (स्पीकर सतीश महाना) तरफ से कहीं कुर्सी की तरफ इशारा किया था। मेरी कुर्सियां बदलती रहीं। मैं कहना चाहता हूं कि मैं तीन साल से आपके संपर्क में था, इसलिए आपने भी मुझे धोखा दिया।
शिवपाल सिंह यादव के इस बयान पर भी पूरे सदन ने जोरदार ठहाके लगाए और टेबल थपथपाई। उन्होंने कहा कि जब आपने धोखा दिया तो आप पीछे हो गए और सपा आगे हो गई। अब देखना 2027 में सपा फिर आगे आएगी और आपका डिप्टी सीएम फिर आपको धोखा देगा।