भाजपा नेता जहांजैब सिरवाल (सौ. सोशल मीडिया)
BJP Leader Threatened To Resign: उत्तर प्रदेश के शहरों में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को लेकर शुरू हुए विवाद ने अब नया सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया है। हाल ही में बरेली में हुए हिंसक प्रदर्शन पर योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई ने न सिर्फ विपक्ष बल्कि बीजेपी के भीतर भी हलचल मचा दी है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाराजगी जताते हुए इस्तीफा देने की धमकी दी है।
जम्मी-कश्मीर भाजपा के नेता जहांजैब सिरवाल ने योगी सरकार की कार्रवाई पर ऐतराज जताया है। जहांजैब सिरवाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ को किसी भी समुदाय को चुप कराने के लिए धमकाने या डराने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने यूपी सरकार के रवैये के खिलाफ पार्टी से इस्तीफा देने की भी धमकी दी है।
जहांजैब सिरवाल ने उत्तर प्रदेश की स्थिति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण के विपरीत बताया। उन्होंने कहा कि यूपी में जो कार्रवाई सरकार कर रही है वह पीएम मोदी के इस सिद्धांत के विपरीत है। आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह से राज्य सरकार की पुलिस ऐक्शन ले रही है, वह बदले की कार्रवाई करने जैसा है। इससे मुसलमानों का भरोसा भाजपा सरकार पर कम हुआ है। साथ ही उन्होंने निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।
जहांजैब सिरवाल ने आगे कहा कि, ‘मैं एक मुसलमान और भाजपा नेता हूं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कि गई कार्रवाइयों से बहुत दुखी हूं, जिसने ‘आई लव मुहम्मद’ बैनर के माध्यम से मुस्लिम समुदाय की भक्ति की अभिव्यक्ति को टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि यह आस्था का एक सरल, हार्दिक कार्य था, उसके जवाब में एफआईआर, हिरासत और भड़काऊ बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि, ‘ऐसे बयान न केवल विभाजनकारी हैं, बल्कि अनुच्छेद 25 के तहत किसी भी धर्म का स्वतंत्र रूप से पालन करने और उसे मानने के संवैधानिक अधिकार का भी अपमान करते हैं। ये भारत की उस भावना को कमजोर करते हैं, जहां हर धर्म को बिना किसी डर के पनपना चाहिए।’
ये भी पढ़ें: पवन सिंह के लिए आरा कितना सेफ, इस सीट के लिए RJD की जगह बीजेपी को क्यों चुना? जानिएं पूरा समीकरण
बता दें कि 4 सितंबर को कानपुस में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश की बरेली में बड़ी संख्या में लोग हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर निकले थे। इस दौरान पुलिस से झड़प होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 68 लोगों को गिरफ्तारा किया था। इनमें एक स्थानीय मौलवी भी शामिल हैं। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी।