अखिलेश यादव, फोटो- सोशल मीडिया
Akhilesh Yadav on Yogi Government: अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि कुछ दिन पहले भी राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया था। अब उनके निर्देश पर बरेली जा रहे दूसरे प्रतिनिधिमंडल को भी पुलिस ने जगह-जगह रोक दिया।
सपा प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य बरेली के डीआईजी और कमिश्नर से मुलाकात कर शांति बहाली की पहल करना था, लेकिन जिलाधिकारी ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
सपा अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पाण्डेय, सांसद हरेन्द्र मलिक, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह नदवी, नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, विधायक अताउर्रहमान और शहजिल इस्लाम अंसारी सहित कई नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया।
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दिनों भी राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया था। उनके निर्देश पर बरेली जाने वाले दूसरे प्रतिनिधिमंडल को भी जगह-जगह पुलिस ने रोक दिया। सपा प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य बरेली के डीआईजी और कमिश्नर से मुलाकात कर शांति बहाली की दिशा में पहल करना था, लेकिन जिलाधिकारी ने निषेधाज्ञा का हवाला देकर उन्हें रोक दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा की घटना इसका ताजा उदाहरण है। 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी और मकानों-दुकानों पर बुलडोजर चलाना सरकार की दमनकारी नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दे रही, ताकि अपने काले कारनामों पर पर्दा डाल सके।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हैवान बने शिकारी, बाघ को जहर देकर मारा, तीन टुकड़ों में काटा शव, वनमंत्री ने दिए ये आदेश
अखिलेश ने कहा कि बरेली की जनता पर दमनचक्र चलाकर भाजपा कुछ हासिल नहीं कर पाएगी, क्योंकि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अब जाग चुका है। सपा प्रमुख ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ होना तय है। आखिलेश का कहना है कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही का सहारा ले रही है साथ ही अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 के चुनावों में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ होना तय है।