करोलिना गोस्वामी और ध्रुव राठी (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत में सोशल मीडिया भी 2 गुटों में बंटा हुआ नजर आता है। एक गुट को राइट विंग कहा जाता है, तो दूसरे को लेफ्ट विंग कहा जाता है। अक्सर यूट्यूबर ध्रुव राठी को लेफ्ट विंग का जोरों से समर्थन करते हुए देखा जा सकता है। इन दिनों पोलिश यूट्यूबर करोलिना गोस्वामी तेजी से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है।
‘इंडिया इन डिटेल्स’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली करोलिना इन समय अपने पति और बच्चों के साथ भारत में रहती है। हाल ही में उन्होंने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
यूट्यूबर करोलिना गोस्वामी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने We will continue living in India लिखा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केरोलिना बिना सुरक्षा के भारत में रहने में असमर्थ है। इस वीडियो में केरोलिना अपने परिवार के साथ नजर आ रही है, जिनके पीछे 2 बॉडीगार्ड्स भी चलते हुए दिखायी दे रहे है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि मई के महीने में करोलिना को ध्रुव राठी के 200 से ज्यादा फॉलोअर्स ने धमकियां दी थी। दरअसल करोलिना ने ध्रुव राठी की एक यूट्यूब वीडियो का फेक्टचेक किया था और उस वीडियो के ‘भारत विरोधी प्रचार’करने की बात कही थी। जिसके बाद कथित तौर पर कहा जा रहा था कि ध्रुव राठी के सपोर्टर्स ने करोलिना और उनके परिवार को इस वीडियो के ट्रेंड होने के बाद से धमकी देना शुरू कर दिया है।
पिछले ही साल जर्मनी में रह रही करोलिना और उनके पति ने ध्रुव राठी के फैंस के उनपर हमला करने की बात कही थी। जिसके बारे में बताया गया था कि इस हमले के दौरान उनके गैजेट चुरा लिए गए थे और उनकी गाड़ी को भी हानि पहुंचायी गयी थी। करोलिना को लगातार मिल रही धमकियों के बाद से उन्होंने भारत सरकार से सुरक्षा देने की अपील की थी। अपनी हाल में शेयर की पोस्ट में करोलिना ने भारत में रहना जारी रखने की बात कही है।
ये भी पढ़ें :- करवा चौथ के त्योहार पर रोशन हो सकता है भारतीय बाजार, इकोनॉमी ग्रोथ की उम्मीद