कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलाने ने दिल्ली में सियासी तापमान बढ़ा दिया है। केजरीवाल के दो दिन बाद सीएम पद त्यागने की घोषणा के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली की बागडोर कौन संभालेगा। इस कौतूहल में कई नाम निकलकर सामने भी आए हैं। जिसमें एक नाम सबसे आगे है। वह कौन है? और क्यों उस नाम को सबसे आगे रखा जा रहा है? इन सारे सवालों के जवाब हम आपको देने जा रहे हैं।
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है। दूसरी तरफ राजनीतिक पंडित भी इस सवाल का जवाब ढूंढने की उधेड़बुन में लगे हुए हैं। कोई सौरभ भारद्वाज को अगल दिल्ली का सीएम मान रहा है तो कोई मनीष सिसोदिया की बात कर रहा है। आतिशी मार्लेना का नाम भी इस चर्चा में जोर-शोर से लिया जा रहा है।
इस चर्चा और शोरगुल के बीच दिल्ली के गद्दी पर कब और कौन बैठेगा इसका जवाब अगर आप थोड़ा गौर करेंगे तो अरविंद केजरीवाल के भाषण में ही मिल जाएगा। अरविंद केजरीवाल के भाषण के मुताबिक मनीष सिसोदिया पहले ही इस रेस से बाहर हो चुके हैं। क्योंकि केजरीवाल ने उनके लिए भी वही कहा है जो अपने लिए सीएम पद छोड़ने का कारण बताया है।
यह भी पढ़ें:- जेल से बाहर आते ही एक्शन में आए अरविंद केजरीवाल, हरियाणा चुनाव को लेकर की बड़ी बैठक
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब लोग मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देंगे। मैं जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं। मैं मुख्यमंत्री और सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।
केजरीवाल के इस बयान पर मनीष सिसोदिया ने भी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि दो साल की कानूनी प्रक्रिया के बाद अब देश की शीर्ष अदालत ने भी कह दिया है कि जाओ और अपना काम करो। लेकिन मैं अभी उपमुख्यमंत्री-शिक्षा मंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं यहां कुर्सी और पद के लालच में राजनीति में नहीं आया हूं।
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों ने की माने तो सीएम पद की रेस में आतिशी मार्लेना का नाम सबसे आगे है। इसके साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि मंत्री सौरभ भारद्वाज के नाम पर भी विधायक दल की मीटिंग में चर्चा हो सकती है। आतिशी के चेहरे को लेकर संजय सिंह ने भी इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- अग्निपरीक्षा के लिए तैयार अरविंद केजरीवाल, बोले- 2 दिन में CM पद से दूंगा इस्तीफा