सिद्धारमैया व डीके शिवकुमार (डिजाइन फोटो)
Karnataka Politics: कर्नाटक की पॉलिटिक्स में पिछले कुछ समय से काफी उथल-पुथल चल रही है। हर दिन मुख्यमंत्री की पोजीशन को लेकर नई खबरें सामने आती हैं। कभी डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के नाराज़ होने की खबर आती है, तो कभी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दबाव में होने की बात कही जाती है।
इस बीच सिद्धारमैया आज डीके शिवकुमार के घर पहुंचे। शिवकुमार के छोटे भाई डीके सुरेश ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सिद्धारमैया शिवकुमार के साथ बैठे और इडली और नाटी चिकन, उपमा, डोसा और कॉफी जैसी डिशेज़ का मज़ा लिया।
ब्रेकफास्ट के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि वह शिवकुमार के घर ब्रेकफास्ट के लिए आए थे। खाने के दौरान उन्होंने पार्टी से जुड़े मुद्दों पर बात की। असल में, अगले सोमवार से असेंबली का सेशन शुरू होने वाला है, और जब उनसे मुख्यमंत्री की पोजीशन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार के घर ब्रेकफास्ट के लिए आया था। डीके शिवकुमार मेरे घर ब्रेकफास्ट के लिए आए थे और मुझे अपने घर ब्रेकफास्ट या लंच के लिए इनवाइट किया था। इसलिए मैं आज आया और हमने ब्रेकफास्ट किया। हमने पार्टी से जुड़े मामलों पर बात की। इससे भी ज़रूरी बात यह है कि अगले सोमवार से असेंबली सेशन शुरू हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा और जेडीएस हमारे किसी भी फैसले का विरोध करने का प्लान बना रहे हैं। वे नो-कॉन्फिडेंस मोशन भी लाएंगे। हमारी सरकार किसानों के हक में है। हमने मक्का और गन्ने से जुड़े मामलों पर भी बात की। मैंने किसानों से बात की है, और सरकार ने कीमत तय कर दी है। मैंने किसानों, पोल्ट्री फार्मर्स और मछली फार्मर्स से भी बात की है।
पत्रकारों से बात करने के दौरान ही पत्रकारों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से शिवकुमार के सीएम बनाने को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी सिद्धारमैया ने कहा था कि हाईकमान जो कुछ कहेगा वो मैं मानूंगा।
यह भी पढ़ें: BJP ज्वाइन करेंगे DK शिवकुमार…कर्नाटक में बनेगी भाजपा सरकार? सियासी भूचाल के बीच समझिए नंबर गेम
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले डीके शिवकुमार भी सिद्धारमैया के घर नाश्ते पर पहुंचे थे। अब सीएम सिद्धारमैया का डीके शिवकुमार के घर नाश्ता करने पहुंचना और एक साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना, इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच कुर्सी की खींचतान खत्म हो चुकी है।