सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- IANS )
IMD Weather Update: उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक मानसून का कहर जारी है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कल के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत, दक्षिणी प्रायद्वीप, पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी राज्यों में अगले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी और केरल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जानिए अगले कुछ दिनों तक आपके शहर, राज्य में कैसा रहेगा मौसम…
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 6 से 8 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जबकि आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। ऐसा होने पर लोगों को चिपचिपी उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में मंगलवार को भीषण तबाही मची। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कस्बा मलबे में तब्दील हो गया। इस बीच, 6 अगस्त को भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रयागराज, कानपुर में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। 6 अगस्त को बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में 6 और 11 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 6 से 11 अगस्त तक बिहार के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसमें 7 और 8 अगस्त को सीवान, मधुबनी, नालंदा, कटिहार, पूर्णिया, बक्सर और पटना जिलों में भारी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें: NB Explainer: आसमान से कब, कैसे और क्यों बरसता है कहर? जानिए बादल फटने की डरावनी सच्चाई
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक हिमाचल में भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य में 6 से 11 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी। मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।