प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
IMD Weather Update: देशभर में हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश के कारण कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रशासन बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित इलाके में पहुंचा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर 3 अगस्त यानी आज के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। किसी-किसी इलाके में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लक्ष्मी नगर, पीतमपुरा, आनंद विहार, उत्तरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में बारिश की संभावना है। एनसीआर में भी कुछ जगहों नोएडा, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली, गुरुग्राम में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 3 अगस्त को 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, खेरी, पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, ज्योतिबाफुले नगर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, सुपौल और मधुबनी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा पटना, बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा, गया, नवादा, लखीसराय, जमुई, नवादा, गया, शेखपुरा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन जिलों में वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
राजस्थान के अधिकांश जिलों को बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालाकि मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, धोलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा समय से पहले स्थगित, खराब मौसम बना कारण
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिरमौर, सोलन, शिमला, किन्नौर और बिलासपुर में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बागेश्वर, चमोली, रुद्र प्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत शामिल हैं। लोगों को इस दौरान सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।