सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
India Weather Update: समूचे देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है लेकिन राजधानी दिल्ली अब भी प्यासी है। यहां बारिश न होने के कारण उमस और गर्मी बढ़ रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली वासियों को राहत भरी ख़बर दी है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने वाली है। इसके साथ ही IMD ने अन्य राज्यों के मौसम को लेकर भी अपडेट दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और बिहार में भी बारिश के आसार हैं। इतना ही नहीं हिमाचल के कुछ जिलों, उत्तर पूर्व के राज्यों और दक्षिण भारत में भी अच्छी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं, राजस्थान को लगातार हो रही बारिश से राहत मिलने वाली है।
वहीं, मौसम विभाग ने यूपी के पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अमौसी केंद्र के अनुसार, 21 जुलाई को पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत में भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा, मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, अमरोहा, संभल, हापुड़ और बुलंदशहर में बादल छाए रहेंगे। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज और चित्रकूट में बादल छाए रहने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
बिहार के कई जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक बिहार के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार के गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को बहुत भारी वर्षा का ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है। उत्तराखंड के साथ साथ मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को भारी बारिश की आशंक जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर लौटेगी तबाही! UP-बिहार पर मेहरबान होंगे मेघ, जानें अपने इलाके का हाल
केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण कई शहरों और ऊंचाई वाले इलाकों में बाढ़ आ गई है। यहां आज भी भारी बारिश का अनुमान है। इसके इलावा तटीय कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।