सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
IMD Weather Update: देश में मानसून की सक्रियता के चलते कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान फिर जारी किया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
आईएमडी ने बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। तो आइए जानते हैं आज अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा मौसम।
दिल्ली में 20 जुलाई को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है। उमस लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं, 21 जुलाई को फिर से भारी बारिश और तेज़ हवा का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में आज से मौसम फिर बदलेगा और मानसून ज़ोर पकड़ेगा, जिसके चलते पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मेरठ, शाहजहाँपुर, बदायूं, बरेली, संभल, अलीगढ़, संभल, एटा, मथुरा, महामायानगर, पीलीभीत, खीरी, आगरा, बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में आज फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा, राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और तूफ़ान की संभावना है। राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, समस्तीपुर, वैशाली, सीवान, सारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
20-24 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के मंडी, ऊना, शिमला, हमीरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
23 से 25 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 20 से 25 जुलाई के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़; 21 से 25 जुलाई के दौरान विदर्भ में, 20 से 22 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मानसून की शुरुआत से ही पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश देखी जा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि 20-21 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। 24 और 25 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मानसून फिर सक्रिय, महाराष्ट्र के 18 जिलों के लिए ‘येलो’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी
20 से 25 जुलाई के दौरान केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 20 से 22 जुलाई के दरम्यान तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि 21 जुलाई को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।