प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: शनिवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी। जो कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एक उपहार के तौर पर है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि एकीकृत पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए गरिमा व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है तथा यह उनके कल्याण एवं सुरक्षित भविष्य के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत सेवा में शामिल होने वाले 23 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित रूप से वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिए जाने को मंजूरी देने के बाद यह टिप्पणी की। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एक अप्रैल 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू है। यह पेंशन योजना, एनपीएस से पहले के कर्मचारियों के लिए लागू परिभाषित लाभ के बजाय योगदान के आधार पर लाभ देती है।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2024
ये भी पढ़ें:-मोदी राज में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, कैबिनेट मीटिंग में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मिली मंजूरी
मंत्रिमंडल के फैसलों की घोषणा करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के तहत सरकारी कर्मचारी अब सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में मिले औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में पाने के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि पेंशन के रूप में वेतन का 50 प्रतिशत पाने के लिए न्यूनतम सेवा अवधि 25 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि न्यूनतम 10 साल तक की सेवा अवधि के लिए आनुपातिक रूप से पेंशन दी जाएगी। एनपीएस खाताधारक अब यूपीएस का विकल्प चुन सकते हैं, जो अगले वित्त वर्ष की शुरुआत से सुनिश्चित पेंशन देगी।
मिली जानकारी के अनुसार यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से करीब 23 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फायदा होगा। कर्मचारियों के पास NPS या UPS में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। इसके साथ ही इस स्कीम के स्तंभ की बात करें तो 50 फीसदी सुनिश्चित पेंशन इस योजना का पहला स्तंभ है। दूसरा स्तंभ सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन होगी।
ये भी पढ़ें:-‘प्रदर्शन में छात्रों को भेज नियमों का उल्लंघन कर रहे शिक्षण संस्थान’, शिक्षा विभाग ने तीन स्कूलों को भेजा नोटिस
इस पेंशन नीति से सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ उनके परिवार को भी फायदा मिलने वाला है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए अश्वनी वैष्णव ने कहा कि मृत्यु पर पारिवारिक पेंशन अगर कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को काफी मदद मिलती है। इसके साथ ही वैष्णव ने कहा कि इस योजना में दूसरा स्तंभ सुरक्षित पारिवारिक पेंशन है। किसी भी कर्मचारी को उसकी मृत्यु से पहले जितनी पेंशन मिलती थी, उसका 60 प्रतिशत हिस्सा मृतक कर्मचारी की पत्नी/पति को दिया जाएगा।