विनेश फोगाट (फोटो- सोशल मीडिया)
जींदः हरियाणा की जुलाना विधानसभा से विधायक व रेसलर विनेश फोगाट के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि “नाम विनेश फौगाट पेशा पहलवान और जुलाना से हलके से कांग्रेसी विधायक हैं, पूरा विधानसभा सत्र बीत गया, लेकिन मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सुचित करें।”
जींद पहुंची विनेश फोगाट गुमशुदा का पोस्टर पर आहत हो गईं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि “कुछ नहीं ये छोटी सोच है। अभी विधायक बने एक महीना ही हुआ है, लोग गुमशुदा की तलाश करने लगे। इनको हजम नहीं हो रहा है कि कोई लड़की जुलाना से पहली बार चुनाव जीत गई।
‘जिंदा हूं जुलाना में ही हूं’
कांग्रेस विधायक फोगाट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ”मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं जुलाना में ही हूं। जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहेंगे।”
इसलिए विधानसभा सत्र से रहीं गायब
गौरतलब है कि हरियाणा के शीतकालीन विधानसभा सत्र विनेश फोगाट हिस्सा नहीं ले पाईं थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके लापता होने के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। अब इस मामले में पहली बार विनेश का रिएक्शन आया है।
बता दें कि इसी महीने 13-14 नवंबर और 18-19 नवंबर को विधानसभा का सत्र हुआ था। इस दौरान विनेश फोगाट महाराष्ट्र और केरल के वायनाड में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहीं थी। जिसके चलते वह एक भी दिन विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं ले पाईं
विनेश बोलीं- मेरा दरबार नहीं, ये अपने लोग, पति-भाई संभाल रहे
वहीं विनेश के घर आने वाली फरियादियों की भीड़ को जनता दरबार कहे जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये अपने लोग रहे हैं। मैं उनकी बात सुन रही हूं। यह काम लगातार होता रहेगा। कोई आएगा तो उसकी बात सुनेंगे। कोई काम होगा तो हम करेंगे। विनेश ने कहा कि अभी मेरे पति यहां हैं। 2-3 भाई हैं, वह भी पूरा संभाल रहे हैं। वह सभी चीजों को नोट करते हैं। हफ्ते में 2 दिन मैं भी यहां पर रुकती हूं।