कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन के दौरान विहिप, बजरंग दल और पुलिस के बीच झड़प की तस्वीर फोटो क्रेडिट: स्क्रीन ग्रैब ANI वीडियो
मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरू में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर सोमवार को यानी आज बवाल हो गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके विरोध में भारी संख्या में सड़क पर उतर आए। इन्हें काबू करने के लिए कर्नाटक पुलिस आगे आई, जिसमें पुलिस और कार्यताओं में झड़प हो गई।
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ जिले के कटिपल्ला और बीसी रोड पर दो पूजा स्थलों पर पथराव और दो समूहों के बीच झड़प की घटनाओं के बाद सोमवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
ये भी पढ़ें:-पश्चिम बंगाल में 8वें दिन भी जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल जारी, महीनें भर बाद भी नहीं मिला न्याय
पुलिस ने बताया कि मंगलुरु तहसील के कटिपल्ला कस्बे में पथराव की घटना रविवार देर रात हुई लेकिन त्वरित कार्रवाई करके स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। फिलहाल इलाके में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उसने बताया कि इस घटना में पूजा स्थल की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
तनाव जारी
पुलिस के मुताबिक, कथित पत्थरबाज दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-75 से सटे बंटवाल तालुक के बीसी रोड कस्बे में सोमवार सुबह सोशल मीडिया मंचों पर दो समूहों द्वारा भड़काऊ बयान पोस्ट किए जाने के बाद तनाव व्याप्त हो गया।
#WATCH | Karnataka: Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal workers stage protest in Mangaluru over a social media post; police personnel deployed pic.twitter.com/4NUkreU9KQ — ANI (@ANI) September 16, 2024
भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज
दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस ने कहा कि उसने बंटवाल के पूर्वी हिस्से में उप्पिनंगडी और पश्चिमी हिस्से में पनेमंगलुरु तक चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस के अनुसार, विहिप यानी विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के नेताओं शरण पंपवेल और पुनीत अट्टावर के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर तनाव
सोशल मीडिया मंचों पर लगातार नजर रख रही मंगलुरु पुलिस भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और मंगलुरु पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल पहले ही इस बारे में चेतावनी दे चुके हैं।
#WATCH | Karnataka: Yatish N, SP of Dakshina Kannada says, “Today, on the eve of Eid-e-Milad festival, we have made adequate arrangements around the district and there was a call for a protest in Bantwal town on BC Road, for which we have made adequate arrangements. We are… pic.twitter.com/tNMLQsGRKj — ANI (@ANI) September 16, 2024
ये भी पढ़ें:-दिल्ली के नए सीएम को लेकर कयास तेज, आज केजरीवाल से मुलाकात करेंगे सिसोदिया
ये है मामला
ईद-ए-मिलाद रैली को लेकर एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ये बवाल हुआ है। इस पर बंटवाल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ईद-ए-मिलाद पर रैलियों को लेकर एक व्हाट्सएप वॉयस मैसेज प्रसारित हुआ था, जिसके बाद हिंदूवादी समर्थित नेताओं ने प्रदर्शन का एलान किया।