वीरप्पा मोइली, डीके शिव कुमार (फोटो- सोशल मीडिया)
बेंगलुरूः कर्नाटक में राजनीतिक उलटफेर की खबरों से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। वहीं डीके शिवकुमार द्वारा सिद्धारमैया को रिप्लेश करने की खबरों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के नेतृत्व की प्रशंसा की। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनका अगला मुख्यमंत्री बनना तय है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी जो दावा कर रही है कि कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव आसन्न है, वीरप्पा मोइली के बयान के बाद के बाद और हमलावर हो गई। सियासी रस्साकसी के बीच मामले में बाजपा नेता धीरज मुनिराज ने धमाकेदार एंट्री मारी। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार ‘राजनीतिक खेल’ खेल रहे हैं।
मुनिराज कि वह नहीं चाहते कि राज्य के लोगों को परेशानी हो और उनके हितों को नुकसान न पहुंचे। एएनआई से बात करते हुए मुनिराज ने कहा, “यह एक राजनीतिक खेल है जो डीके शिवकुमार खेल रहे हैं। इस सब में हम नहीं चाहते कि कर्नाटक के लोगों को परेशानी हो। राज्य चलता रहेगा, चाहे कोई रहे या न रहे, लेकिन लोगों के हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।”
रविवार को कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने डीके शिवकुमार के नेतृत्व की प्रशंसा की थी और कहा था कि उनका मुख्यमंत्री बनना तय है। मोइली ने कहा था “आपने (डीके शिवकुमार) अच्छा नेतृत्व दिया है। आपने पार्टी को खड़ा किया है। लोग बयान दे रहे हैं, लेकिन आपको सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस पर भड़कने की कोई जरूरत नहीं है। आपको सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री बनना कोई तोहफा नहीं है, यह उन्होंने कड़ी मेहनत से कमाया है।”
धीरज मुनिराज ने राज्य के बजट का भी मजाक उड़ाया और सरकार को चेतावनी दी कि अगर बदलाव नहीं लाया गया तो ‘बदनाम’ होगा। उन्होंने आगे कहा कि अभी बजट चल रहा है। क्या लोगों को वह मिल रहा है जिसकी उन्हें जरूरत है? वे दावे कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। दो साल हो गए हैं और अगर वे इसी तरह चलते रहे तो लोगों की नजरों में उनकी बदनामी होगी। उन्हें खुद को सुधारने की जरूरत है।
देश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर टैप करें
कर्नाटक राज्य बजट सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर, विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा राज्यपाल थावरचंद गहलोत का विधान सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत करने के साथ हुई।