कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
India Suspends Postal Services for America: भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच केन्द्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें यह कहा गया है कि भारत 25 अगस्त से अमेरिका के लिए अपनी अधिकतर डाक सेवाओं पर विराम लगा देगा।
दरअसल, अमेरिका ने 30 जुलाई 2025 को एक आदेश जारी किया था। जिसमें 800 अमेरिकी डॉलर तक के आयातित सामानों पर टैरिफ छूट वापस लेने की बात कही गई थी। आदेश के मुताबिक 29 अगस्त से, अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी सामानों पर अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) के टैरिफ ढांचे के तहत सीमा शुल्क लगेगा। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के सामान टैरिफ छूट के दायरे में रहेंगे।
अमेरिकी आदेश के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय डाक नेटवर्क या अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (CBP) द्वारा अनुमोदित अन्य पक्षों के माध्यम से सामान पहुंचाने वाली एयरलाइनों को भी डाक शिपमेंट पर टैरिफ वसूलना और उसका भुगतान करना आवश्यक है। इस संबंध में, CBP ने 15 अगस्त को एक दिशा-निर्देश भी जारी किया है, लेकिन कर संग्रह जैसी कई बातें अभी तय नहीं हुई हैं।
जिसके कारण अमेरिका जाने वाली एयरलाइनों ने परिचालन और तकनीकी तैयारियों की कमी का हवाला देते हुए 25 अगस्त, 2025 के बाद डाक खेप स्वीकार करने में असमर्थता जताई है। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए, डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, अब 100 अमेरिकी डॉलर तक के डाक भेजे जा सकेंगे।
पीआईबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सीबीपी और यूएसपीएस से और स्पष्टीकरण मिलने के बाद, इन छूट प्राप्त श्रेणियों के डाक अमेरिका में स्वीकार और भेजे जाते रहेंगे। साथ ही, डाक विभाग सभी हितधारकों के साथ समन्वय में उभरती स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और सेवाओं को जल्द से जल्द सामान्य करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें: टैरिफ को लेकर एस जयशंकर ने ट्रंप को बुरी तरह लताड़ा, भारत-अमेरिका संबंधों पर दे डाला बड़ा बयान
भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी सेवा बुक कर ली थी और अब इन परिस्थितियों के कारण अमेरिका पार्सल नहीं भेज सकते, वे रिफंड का दावा कर सकते हैं। डाक विभाग ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और आश्वासन दिया है कि अमेरिका में पूर्ण सेवाएं बहाल करने के लिए शीघ्र ही उपाय किए जाएंगे।