आज का मौसम, एआई फोटो
Today Weather Update: देशभर में इस समय मानसून अलग-अलग रूप में कहर बरपा रहा है। कहीं लगातार बारिश से सड़कें डूब गई हैं, तो कहीं पहाड़ों में बादल फटने और भूस्खलन ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर तक भारी तबाही और अलर्ट की स्थिति बनी हुई है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन से हालात गंभीर हो गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में क्लाउडबर्स्ट के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 65 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, सैकड़ों घायल और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के कई इलाकों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी बरसात की संभावना बनी हुई है, हालांकि वहां कोई अलर्ट नहीं है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में 22 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारों की संभावना जताई गई है। फिलहाल प्रदेश को भारी बारिश से राहत मिली हुई है, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम इन दिनों लगातार बदल रहा है। सोमवार को ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहे और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई। इससे गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन नमी वाली हवा ने लोगों को उमस का एहसास कराया। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी हल्की बरसात हो सकती है। वहीं, 20 और 21 अगस्त को आंधी-बारिश और 22 से 24 अगस्त के बीच तेज बारिश व तूफान की आशंका जताई गई है। वहीं यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।
#WATCH | The water level in the Yamuna River crosses the danger mark in Delhi.
Visuals from Delhi's ITO pic.twitter.com/tlLUsJVDvk
— ANI (@ANI) August 19, 2025
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से बारिश थमी हुई है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। केवल पश्चिमी तराई के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। तेज धूप और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उरई में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि वाराणसी, हमीरपुर, कानपुर और बहराइच में पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया।
बिहार में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ होने की संभावना है। मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा, जबकि कई शहरों में उमस बनी रह सकती है।
यह भी पढे़ें:- Kal Ka Mausam: कल कई राज्यों में आसमान से बरसेगी ‘आफत’, महाराष्ट्र समेत 7 राज्यों में रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश में मंगलवार को बारिश का सिलसिला एक बार फिर तेज हो गया। मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। कई इलाकों में सुबह से ही लगातार बरसात हो रही है।