
उमर नबी के वीडियो का स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Umar Nabi New Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास फिदायीन हमला करके एक दर्जन से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारने वाले क्रूर आतंकी डॉक्टर उमर नबी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह फिदायीन हमले को जायज बताता नजर आ रहा है।
वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए वह कहता है कि सुसाइड बॉम्बिंग ‘शहादत का अभियान’, लेकिन इसे गलत समझा जाता रहा है। इसके साथ ही वह इस्लाम की भी दलील देकर इसे जायज बताने की कोशिश करता है।
आतंकी उमर नबी का यह वीडियो कब का है यह अभी पता नही लगाया जा सका है। हालांकि माना जा रहा है कि अपनी तरह और दूसरे लोगों के दिमाग में जहर भरने के लिए वह ऐसे वीडियो रिकॉर्ड करता था। वीडियो की जांच जारी है।
वायरल हो रहे वीडियो में वह एक कमरे में अकेला बैठा हुआ दिख रहा है। इस दौरान कुर्सी पर बैठकर वह हिलते-डुलते बहुत ही तस्सली से फिदायीन हमले पर अपने कुतर्क गढ़ते हुए दिख रहा है। सुसाइड अटैक के पक्ष में एक-दो कुतर्क देने के बाद वह अचानक कैमरे को खिड़की की ओर घुमा देता है।
कथित डॉक्टर उमर नबी का बयान चौंकाने वाला है।
उन्होंने आत्मघाती हमलों को सही ठहराते हुए कहा कि “आत्मघाती बम विस्फोट की अवधारणा को गलत समझा गया है” और इसे “शहादत अभियान” बताया! मेजर रुद्रप्रताप सिंह का एक एक शब्द सही था! pic.twitter.com/2IQJQTNn4c — Ocean Jain (@ocjain4) November 18, 2025
उमर नबी वीडियो में कहता है कि आत्मघाती बम विस्फोट के बारे में बहुत सी गलतफहमियां हैं। जबकि यह एक ‘शहादत अभियान’ है, और इस्लाम में इसे इसी नाम से जाना जाता है। इसके खिलाफ कई आपत्तिया और तर्क हैं। शहादत अभियान तब होता है जब कोई व्यक्ति यह मानता है कि उसकी मौत किसी खास जगह और किसी खास समय पर होगी।
आतंकवादी उमर नबी फरीदाबाद में एक ‘व्हाइट कॉलर टेरेरिज्म’ का हिस्सा था। वह और अल-फलाह विश्वविद्यालय के कई डॉक्टर देश भर में आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे। कश्मीर में एक धमकी भरे पोस्टर की जांच के दौरान एक इमाम को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: अल फलाह यूनिवर्सिटी में फंडिंग अनियमितताओं को लेकर, ED ने ट्रस्टियों और अन्य ठिकानों पर की छापेमारी
इससे फरीदाबाद में इस आतंकवादी गिरोह का पर्दाफाश हुआ। उनके कब्ज़े से 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया। अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद पकड़े जाने के डर से उमर नबी ने जल्दबाजी में 10 नवंबर की शाम को लाल किले के पास एक i20 कार में खुद को उड़ा लिया।






