Representative Image
नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार बनाने वाले हैं। इसी बीच खबर मिली है कि, मोदी सरकार जनता को होली से पहले बड़ा गिफ्ट दे सकती है। मोदी सरकार के सामने फ़िलहाल उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देना सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसा माना जा रहा है कि, सरकार इस योजना के तहत जनता को गिफ्ट देने वाली है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार होली के पहले जनता को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी में है। इसके लिए खाद्य व रसद विभाग ने होली से पहले शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया है। बता दें कि इस समय यूपी में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं। ऐसे में अपना वादा पूरा करने के लिए सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा।
भाजपा (BJP) ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देना शुरू किया है। बता दें कि, भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर निशुल्क सिलेंडर मिलेंगे। वहीं, हाल ही में चुनाव जीतने के बाद अब बीजेपी पहली होली पर जनता को गिफ्ट दे सकती है।
खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन भेजा है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में फ्री सिलेंडर बांटे जाएंगे।
फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) के साथ ही यूपी सरकार निशुल्क राशन योजना को भी बढ़ाने जा रही है। इसके लिए भी शासन ने खाद्य व रसद विभाग से प्रस्ताव मांग लिया है। बता दें कि, यूपी सरकार दिसंबर से ही फ्री राशन दे रही है। मार्च महीने में इसकी समय सीमा समाप्त होने वाली है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले गेहूं व चावल को निशुल्क दिया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार चना, नमक व तेल भी दे रही है।