(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: देश के प्रमुख शहरों में आज का मौसम गर्म और शुष्क रहने की संभावना है। दिल्ली में तापमान 22 से 35 डिग्री के बीच रहेगा, जहां हल्की धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। मुंबई में 27 से 34 डिग्री के बीच उमस भरा मौसम रहेगा। बेंगलुरु में 21 से 32 डिग्री के बीच ठंडी हवाओं के साथ हल्के बादल छाए रह सकते हैं। चेन्नई में तापमान 30 से 36 डिग्री तक जा सकता है, वहीं हैदराबाद में 25 से 35 डिग्री तक गर्मी और सूखा मौसम रहेगा। कोलकाता में 26 से 36 डिग्री, अहमदाबाद में 26 से 39 डिग्री और पुणे में 22 से 35 डिग्री के बीच तापमान रहने की संभावना है।
उत्तर भारत में शुक्रवार को चली तेज धूल भरी आंधी और बारिश ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मचा दी, जहां 450 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा। कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और सैकड़ों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ आंधी की संभावना जताई है। वहीं दिल्ली समेत देश के प्रमुख शहरों में तापमान और आर्द्रता में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिससे मौसम अस्थिर बना हुआ है।
राजस्थान में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी
राजस्थान में कुछ दिनों की राहत के बाद अब गर्मी दोबारा अपने पूरे जोरों पर लौटने लगी है। हाल में पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में गिरावट और हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह असर खत्म हो रहा है। अगले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी और हीटवेव की स्थिति बन सकती है।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
14 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का नया दौर शुरू होगा, जबकि 15 अप्रैल से जैसलमेर जैसे क्षेत्रों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में तीव्र गर्मी का असर रहेगा। अधिकतम तापमान की बात करें तो कोटा में 42.5, बीकानेर और जैसलमेर में 40.6, जयपुर में 40 और चूरू में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया है। फिलहाल राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश या आंधी की कोई संभावना नहीं जताई गई है।