आज का मौसम, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Today Weather Update: भारतीय मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक लगातार उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों पर मोंथा तूफान और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से बादल छाए रहेंगे और मध्यम से तेज बारिश होगी। वहीं, 4 नवंबर को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में हल्की हवाओं के साथ बारिश से मौसम बदलेगा और अगले सप्ताह से सुबह घना कोहरा सर्दी का कहर शुरू होगा। पहाड़ों पर नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 4 नवंबर को नया वेदर सिस्टम उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 नवंबर तक ऊंचाई वाले भागों में बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान है, जिससे तापमान में तेजी के साथ गिरावट होगी, जिससे भीषण सर्दी परेशान करेगी।
आईएमडी ने अगले 48 घंटों तक मोंथा तूफान के कमजोर होने से पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम, अरुणाचल, त्रिपुरा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में आंधी, वज्रपात होने से हल्की से मध्यम से बारिश का की चेतावनी है।
दिल्ली-एनसीआर में आज मंगलवार को हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। यानी ये घटता तापमान सर्दी के संकेत दे रहा है। आईएमडी के मुताबिक, 4 नवंबर से बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी से मौसम बदलेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने एक्यूआई 400 रहा, बेहद खराब श्रेणी में है। दिल्ली में 17 निगरानी केंद्रों ने 400 से ऊपर के एएक्यूआई के साथ गंभीर श्रेणी की एयर क्वालिटी दर्ज की गई।
सीपीसीबी के मुताबिक, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को मोंथा तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में मौसमी गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। आईएमडी ने बारिश के कारण वातावरण में ठंडक कम हो गई है, लेकिन मौसम साफ होने और पछुआ हवाएं बहने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी। आईएमडी ने 4 नवंबर से 6 नवंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के आने से पूर्वी यूपी समेत कई हिस्सों में बूंदाबांदी और बौछारे गिरने की संभावना जताई है, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
हिमाचल प्रदेश में 4 नवंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से बादलों छाने और बर्फबारी की संभावना है। कुल्लू, मंडी, शिमला,ऊना, हमीरपुर,सोलन, चंपा और कांगड़ा में बारिश के साथ बर्फबारी होगी। वहीं, किन्नौर, लाहौल स्पीति, ताबो और कुकुमसेरी में बर्फबारी से तापमान माइनस तक पहुंचेगा। इधर, उत्तराखंड में 5 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पर्वतीय हिस्सों में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी। इसके अलावा बर्फबारी का कॉकटेल बनने से न्यूनतम तापमान में काफी कमी आएगी और सर्दी के साथ कोहरा भी अटैक करेगा। हवा में ठंडक से न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिसके बाद मैदानी इलाकों का भी पारा गिरेगा और लोगों को कंपकपाती सर्दी झेलनी होगी।
ये भी पढ़ें: Bihar: पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, NDA की महिला कार्यकर्ताओं से PM मोदी करेंगे बात
बिहार में आज भी चक्रवाती परिसंचरण मोंथा तूफान का असर रहेगा। आईएमडी ने सोमवार-मंगलवार को मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। स्काईमेट ने पटना, गया, मोतिहारी, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, सुपौल और मधेपुरा में मध्यम बारिश का अलर्ट है। 4 नवंबर से मौसम साफ होते ही सर्दी और कोहरे बढ़ेगा, जिससे सर्दी बढ़ेगी।