(डिज़ाइन -फोटो)
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बकायदा अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह से राज्यसभा सांसद बने जवाहर सरकार ने CM ममता बनर्जी को लिखे अपने पत्र में लिखा है कि, उन्हे लगा था कि ममता इस चल रहे आंदोलन में खुद हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं देखा।
उन्होंने आगे मुख्यमंत्री से दुष्कर्म और हत्या मामले के संबंध में कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया और कहा है कि वे राज्य को बचाने के लिए जल्दी कुछ करें। अपने पत्र में सरकार ने कहा है कि कोलकाता में हो रहा मौजूदा विरोध प्रदर्शन जिसने बंगाल को झकझोर दिया है, जो TMC सरकार के ‘कुछ पसंदीदा लोगों और भ्रष्ट लोगों के अनियंत्रित दबंग रवैये’ के खिलाफ जनता के गुस्से का प्रतिबिंब ही है।
TMC Rajya Sabha MP Jawhar Sircar writes to West Bengal CM Mamata Banerjee, offers his resignation from the post of MP.
“I have suffered patiently for a month since the terrible incident at RG Kar Hospital, & was hoping for your direct intervention with the agitating junior… pic.twitter.com/vvgHt4066H
— ANI (@ANI) September 8, 2024
जवाहर सरकार अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “मुझे लगा कि आप आंदोलन में हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं देखा। लगा था कि आप पुरानी ममता बनर्जी की तरफ ही फैसले लेंगी। लेकिन आपने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। अब जो कदम उठाया भी हैं तो उसमे बहुत देरी हो गई है। अब राज्य में शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
यहां पढ़ें – Russia-Ukraine युद्ध रोकने के लिए भारत की कवायद तेज, NSA अजीत डोभाल शांतिदूत बनकर जा रहे मॉस्को
उन्होंने आगे लिखा कि, “आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से मैं एक महीने तक धैर्यपूर्वक पीड़ित रहा हूं। मैं ममता बनर्जी की पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ सीधे हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था। ऐसा नहीं हुआ है। सरकार जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है, वह बहुत कम और काफी देर से उठाया गया है। मुझे ऐसा लगता है कि अगर भ्रष्ट डॉक्टरों के कॉकस को खत्म कर दिया जाता और इस निंदनीय घटना के तुरंत बाद अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई करने वालों को दंडित किया जाता, तो इस राज्य में सामान्य स्थिति बहुत पहले ही बहाल हो सकती थी।”
यहां पढ़ें – कोलकाता कांड: ममता सरकार की उदासीनता के खिलाफ हजारों लोग आज रात उतरेंगे सड़कों पर
जानकारी दें कि पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार को TMC ने अगस्त 2021 में राज्यसभा भेजा था। पश्चिम बंगाल में फिलहाल राज्यसभा की कुल 16 सीटें हैं। इनमें 13 सीटें TMC,2 BJP और 1-1 सीट कांग्रेस और CPI(M)के पास है। ऐसे में अब जवाहर सरकार के इस्तीफा देने और TMC छोड़ने के बाद पार्टी के अंदर और घमासान बढ़ सकता है।