Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

बंगाल में टीएमसी तो उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया किया क्लीन स्वीप, जानें उपचुनाव के रिजल्ट का पूरा विवरण

लोकसभा चुनाव के बाद आज सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आएं। जहां पश्चिम बंगाल के चारो सीटों पर टीएमसी तो उत्तराखंड में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप कर सत्तारूढी पार्टी बीजेपी का सुफरा साफ कर दिया। हिमाचल के तीन सीटों में दो पर कांग्रेस तो एक पर बीजेपी ने जीत हासिल की। मध्यप्रदेश के एक सीट पर बीजेपी, पंजाब में आम आदमी पार्टी, तमिलनाडु में डीएमके तो बिहार में निर्दलिय उम्मीदवार शंकर सिंह ने अपना परचम लहराया।

  • By शुभम पाठक
Updated On: Jul 13, 2024 | 06:11 PM

उपचुनाव

Follow Us
Close
Follow Us:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद शनिवार को सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आएं। जहां पश्चिम बंगाल के चारों सीटों पर टीएमसी तो उत्तराखंड में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप कर सत्तारूढी पार्टी बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया। हिमाचल की तीन सीटों में दो पर कांग्रेस तो एक पर बीजेपी ने जीत हासिल की। वहीं, मध्यप्रदेश की एक सीट पर बीजेपी, पंजाब में आम आदमी पार्टी, तमिलनाडु में डीएमके तो बिहार में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने अपना परचम लहराया।

इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा ध्यान क्रेंद्रित करने वाला भाग ये रहा कि सत्तारूढ़ पार्टी 13 विधानसभा सीट में केवल 2 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी। जो कि बीजेपी के लिए बेहद निराशाजनक रहा। जानकारी के लिए बता दें कि सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था।

13 सीटों पर उपचुनाव का घमासान

मिली जानकारी के अनुसार 13 सीटों में से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईके) के उम्मीदवार 10 सीटों पर जीत चुके हैं या आगे चल रहे हैं। हिमाचल और मध्य प्रदेश में भाजपा ने एक-एक सीट जीती है और बिहार में एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। चुनाव आयोग ने 13 में से 11 सीटों के नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं।

सम्बंधित ख़बरें

तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया के ब्रेकअप से उठा तूफान, सोशल मीडिया पर घिरे AP Dhillon, यूजर्स ने किए सवाल

Jana Nayagan के मेकर्स को बड़ा झटका, पोंगल पर भी नहीं रिलीज हो पाएगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म!

नवी मुंबई चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: फ्लाइंग स्क्वाड ने जांच के दौरान कार से जब्त किए 16 लाख रुपए

हल्क-आयरन मैन के बाद थानोस ने जॉइन की कांग्रेस! AI सुपरहीरो वीडियो ने मचा दिया सियासी बवाल

सीट राज्य जीती
रुपौली बिहार निर्दलीय
हमीरपुर हिमाचल प्रदेश भाजपा
देहरा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस
नालागढ़ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस
अमरवाड़ा मध्य प्रदेश भाजपा
जालंधर पश्चिम पंजाब आप
विक्रवंडी तमिलनाडु डीएमके
मंगलौर उत्तराखंड कांग्रेस
बदरीनाथ उत्तराखंड कांग्रेस
रानाघाट दक्षिण पश्चिम बंगाल टीएमसी
रायगंज पश्चिम बंगाल टीएमसी
बागदा पश्चिम बंगाल टीएमसी
मानिकतला पश्चिम बंगाल टीएमसी

इनमें पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर आप के मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। हिमाचल की देहरा सीट से कांग्रेस के कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा ने जीत हासिल की है। पश्चिम बंगाल की सभी सीटें टीएमसी के खाते में जाती दिख रही हैं। यहां रायगंज में कृष्णा कल्याणी, बागदा में मधुपर्णा ठाकुर और राणाघाट दक्षिण में मुकुट मणि अधिकारी ने जीत हासिल की है। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप शाह ने जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें:- अपनी ही सीट पर पराई हुईं बीमा भारती, रुपौली में निर्दलीय शंकर सिंह ने जेडीयू-आरजेडी को चटाई धूल

जानें राज्य स्तर पर क्या कहते हैं आंकड़े

हिमाचल प्रदेश: बात अगर हिमाचल की करें तो चुनावी समीकरण को देखते हुए प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ के लिए उपचुनाव हुए। ये सीटें तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और केएल ठाकुर (नालागढ़) के 22 मार्च को सदन से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थीं। तीनों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। बाद में ये विधायक भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने इनकी सीटों से पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा।

जहां कांग्रेस ने हिमाचल के दो सीट पर जीत दर्ज की और बीजेपी को एक से ही संतोष करना पड़ा। जानकारी के लिए बता दें कि देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर और नालागढ़ से भी कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने जीत दर्ज की तो केवल एक सीट हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार आशिष शर्मा ने जीत दर्ज की है।

उत्तराखंड: बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां मंगलौर सीट पर उपचुनाव हुआ है। जहां मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर बीजेपी कभी जीत नहीं पाई है। इस सीट पर पहले कांग्रेस या बीएसपी का कब्जा रहा है। इस बार बीएसपी ने अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन के खिलाफ मैदान में उतारा है।

बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर करतार सिंह भड़ाना भी मैदान में थे। जिसके बाद कड़ी टक्कर के बाद कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जीत हासिल की। इसके साथ ही बात अगर उत्तराखंड की बद्रिनाथ सीट की करें तो यहां से भी कांग्रेस ने अपना जलवा दिखाते हुए विजय हासिल की। कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह ने यहां से जीत हासिल की।

पश्चिम बंगाल: यहां पर टीएमसी का शानदार प्रदर्शन रहा जहां चारों सीट से टीएमसी ने क्लीन स्वीप किया। राज्य में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला समेत चार सीटों पर चुनाव हुए। 2021 के पश्चिम बंगाल चुनाव में मानिकतला सीट पर टीएमसी ने जीत दर्ज की।

पंजाब: राज्य की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। यह उपचुनाव शीतल अंगुराल के आप विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद हुआ। उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में थे।

ये भी पढ़ें:- नेपाल में केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री बनने से भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा

बिहार: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव के नतीजों ने एनडीए और ‘इंडिया’ के साथ ही साथ सियासी पंडितों को भी जोर का झटका दिया है। रुपौली सीट पर बीमा भारती और कलाधर प्रसाद मंडल के जीत के अनुमानों के बीच निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है।

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ। जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार कमलेश प्रताप सिंह ने जीत हासिल की। जानकारी के लिए बता दें कि 2023 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कमलेश शाह विधायक पद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उनके इस्तीफे से यह सीट खाली हो गई, जिस पर उपचुनाव हुआ है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में थे। भाजपा ने कमलेश शाह को टिकट दिया था।

तमिलनाडु: राज्य की विक्रवंडी विधानसभा सीट का चुनाव भी बेहद खास रहा। यह सीट 6 अप्रैल को डीएमके विधायक एन पुगाजेंथी के निधन के बाद खाली हुई थी। जिसके बाद इस बार के उपचुनाव में डीएमके उम्मीदवार ने यहां से जीत हासिल की है। जानकारी के लिए बता दें कि द्रमुक ने विक्रवांडी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है।

Tmc did a clean sweep in bengal and congress in uttarakhand know the full details of the by election results

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Jul 13, 2024 | 06:05 PM

Topics:  

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.