प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Navi Mumbai Cash seized: महाराष्ट्र के नवी मुंबई सहित 29 नगर निकायों में चुनावी बिगुल बज चुका है। निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तैनात ‘आदर्श आचार संहिता’ (MCC) की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 16.16 लाख रुपये की नकदी जब्त की है।
नवी मुंबई महानगरपालिका (NMMC) द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की गई। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, एपीएमसी (APMC) बाजार के पास स्थित एक जांच चौकी पर निगरानी दल ने एक संदिग्ध कार को तलाशी के लिए रोका। कार की सघन जांच करने पर टीम को 16.16 लाख रुपये नकद मिले। कार सवार व्यक्ति इस नकदी के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब देने में विफल रहा।
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, चुनाव के दौरान एक निश्चित सीमा से अधिक नकदी ले जाने पर उसके स्रोत और उद्देश्य के पुख्ता प्रमाण देना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर संबंधित राशि को जब्त कर लिया जाता है। एनएमएमसी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब्त की गई राशि के मामले में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
15 जनवरी को होने वाले मतदान को देखते हुए नवी मुंबई में सुरक्षा और निगरानी के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने पूरे शहर में आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए शहर के सभी प्रवेश द्वारों और 9 संवेदनशील स्थानों पर कुल 27 निगरानी दल (Flying Squads) तैनात किए हैं। ये टीमें 24 घंटे शिफ्ट में काम कर रही हैं ताकि शराब, नकदी या अन्य उपहारों के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें:- टाटा मुंबई मैराथन: 69,000 से ज्यादा धावक भरेंगे हुंकार, अर्थव्यवस्था को मिलेगा करोड़ों का बूस्ट
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नवी मुंबई सहित महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव एक साथ होने जा रहे हैं। इन चुनावों को राज्य की भविष्य की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही कारण है कि प्रशासन और पुलिस बल किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहे हैं। एपीएमसी मार्केट जैसी जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है क्योंकि यहाँ बड़े पैमाने पर आर्थिक लेनदेन होता है, जिसका उपयोग चुनाव में होने की आशंका बनी रहती है।