अखिलेश, राहुल, स्टालिन और तिरुचि सिवा
Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को इंडिया गठबंधन दिलचस्प बनाने जा रहा है। अभी तक माना जा रहा था कि विपक्षी सांसद NDA के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को समर्थन कर सकते हैं, लेकिन विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति के चुनाव में प्रत्याशी उतारने की कवायद तेज हो चुकी है। इसके लिए सोमवार को सुबह प्रस्तावित बैठक अब शाम को होगी। चर्चा है कि इंडिया गठबंधन तमिलनाडु से आने वाले राज्यसभा सांसद तिरुचि एन सिवा को प्रत्याशी बना सकती है।
DMK सांसद तिरुचि को इसलिये विपक्ष उम्मीदवार बना रहा है, क्योंकि पहले भाजपा ने सीपी राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाकर दक्षिण और ओबीसी का कार्ड चला था। राज्य में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में एमके स्टालिन कोई भी मौका भाजपा को नहीं देना चाहते हैं। हालांकि कांग्रेस का प्लान कुछ और था, लेकिन भाजपा ने कांग्रेस के इरादों पर पानी फेर दिया।
दरअसल ऐसी चर्चा थी कांग्रेस पार्टी बिहार की सियासत को साधने के लिए बिहारी नेता को उपराष्ट्रपति चुनाव में खड़ा करना चाहती थी, लेकिन भाजपा ने तमिल नेता को मैदान में उतार दिया। डीएमके और एआईएआईडीएमके के लिए धर्मसंकट खड़ा दिया। इसलिए स्टालिन का प्रस्ताव मानना कांग्रेस के लिए मजबूरी बन गई। यदि डीएमके सीपी राधाकृष्णन का सपोर्ट न करती तो चुनाव में तमिल नेता के विरोध के नाम पर भाजपा स्टालिन को घेरती। इसके अलावा एआईएडीएमके के आगे अब कोई विकल्प नहीं रहेगा।
वहीं कांग्रेस इंडिया गठबंधन में किसी भी प्रकार का टकराव नहीं चाहती है। इसलिये माना जा रहा है कि तमिलनाडु से ही आने वाला डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि सिवा के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। ऐसी चर्चा है कि इसके लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से डीएमके ने मांग की कि तमिलनाडु से ही विपक्ष उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार उतारे। चर्चा है कि कांग्रेस को भी खासा आपत्ति नहीं थी। इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने पॉजिटिव अपरोच दिखाया है। हालांकि अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें-उधर ट्रंप से मिलने जा रहें जेलेंस्की, इधर रूस ने यूक्रेन पर किया हमला; 7 लोगों की हुई मौत
बता दें कि तिरुची सिवा एक वरिष्ठ वकील हैं, उनका लीगल मामलों में लंबा अनुभव है। साथ ही डीमके से लंबे समय से जुड़े हैं। स्टालिन परिवार के काफी करीबी हैं। वर्तमान में वह राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य हैं। उच्च सदन में उनका यह चौथा कार्यकाल है। इसके अलावा डीएमके कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं।