कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र पप्पी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Congress MLA Virendra Pappi: शुक्रवार को ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र पप्पी और उनके सहयोगियों से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की।
चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं केसी वीरेंद्र पप्पी। बताया जा रहा है कि, ईडी ने एक साथ चित्रदुर्ग, बेंगलुरु और गोवा सहित 17 स्थानों पर छापेमारी की है। 40 से अधिक ED अधिकारियों ने केसी नागराज और केसी टिप्पेस्वामी के घरों सहित वीरेंद्र से जुड़ी कई संपत्तियों की तलाशी ली। प्रवर्तन निदेशालय ने यह छापेमारी कांग्रेस विधायक और उनकी कंपनियों रत्ना गोल्ड, रत्ना मल्टी सोर्स, पप्पी टेक्नोलॉजी और रत्ना गेमिंग सॉल्यूशंस के जरिए अवैध लेनदेन के आरोपों को लेकर की है।
बता दें कि इस कंपनियों पर आरोप है कि इसके माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग और ऐप्स के जरिए अवैध धन का लेन-देन हुआ है। बता दें कि इससे पहले 11 दिसंबर 2016 को इनकम टैक्स विभाग ने भी केसी वीरेंद्र पप्पी के घर पर छापा मारा था, इस दौरान उनके बाथरूम से 5 करोड़ रुपए नकद और 30 किलो सोना बरामद किया गया था। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र पप्पी कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का करीबी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, चल्लकेरे कस्बे में केसी वीरेंद्र पप्पी के घर के बाथरूम की टाइलों के पीछे 30 किलोग्राम सोने के बिस्कुट और गहना के साथ-साथ 5 करोड़ रुपए के भी मिले थे। इस मामले में उनके साथ, चित्रदुर्ग के दो बिचौलियों और चार बैंकों के अज्ञात अधिकारियों के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए थे। जांच के दौरान सीबीआई को पता चला कि वीरेंद्र पप्पी के साथ एक आपराधिक साजिश में बैंक अधिकारियों ने 2016 में 5.76 करोड़ रुपये के पुराने नोटों को 2,000 रुपए और 500 रुपए के नए नोटों से बदल दिया था।
यह भी पढ़ें : गया से गरजे PM मोदी, बोले- PM-CM कोई भी हो भ्रष्टाचारी है तो कुर्सी का मोह त्यागे; पाक को भी ललकारा
जिसके बाद CBI के आरोप पत्र में कहा गया है कि, जांच के दौरान यह भी पता चला कि, बैंक अधिकारियों ने रिकॉर्ड में हेराफेरी की और कई लोगों के नाम पर जाली पहचान और पते के दस्तावेजों का इस्तेमाल करके यह दिखाया कि पैसे एटीएम काउंटरों के माध्यम से बदले गए थे।