अमेरिका में तेलंगाना के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या (फोटो- सोशल मीडिया)
Telangana youth shot dead in US: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक स्तब्ध कर देने वाली सूचना सामने आई है, जहां तेलंगाना के रहने वाले 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद निजामुद्दीन के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के महबूबनगर जिले के रहने वाले थे। परिवार का आरोप है कि रूममेट से हुए एक मामूली झगड़े के बाद पुलिस ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है और उन्होंने भारत सरकार से बेटे का शव वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
मोहम्मद निजामुद्दीन एक होनहार सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल थे, जिन्होंने अमेरिका से ही मास्टर ऑफ साइंस (MS) की डिग्री पूरी की थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कैलिफोर्निया की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। उनका भविष्य उज्ज्वल था, लेकिन 3 सितंबर को हुई इस दुखद घटना ने सब कुछ खत्म कर दिया। परिवार को उनके मौत की खबर एक दोस्त के जरिए मिली, जिसके बाद से घर में मातम पसरा हुआ है। इस घटना ने विदेश में काम कर रहे भारतीय युवाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
VIDEO | Telangana: 30-year-old Mohammed Nizamuddin from Mahabubnagar dies in the US after being allegedly being shot by police following a reported scuffle. Family seeks MEA’s help to bring back his mortal remains. Visuals from his residence.#US #Telangana
(Full video… pic.twitter.com/aV0zoFsyHQ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
बेटे की मौत की खबर से टूट चुके पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में अपने बेटे का शव महबूबनगर स्थित उनके घर वापस लाने में मदद की अपील की है। उन्होंने भावुक होकर लिखा, “मुझे नहीं पता कि पुलिस ने उसे क्यों गोली मारी, कृपया तत्काल मदद करें।” उनकी इस अपील को मजलिस बचाओ तहरीक (MBT) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने भी मीडिया से साझा किया और सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। परिवार को अब तक घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: Gen Z तुम्हें क्यों सहेगी? देश छोड़ने की तैयारी करो, राहुल पर BJP सांसद का तीखा हमला
वहीं, सांता क्लारा पुलिस ने इस मामले पर अपना पक्ष रखा है। पुलिस के मुताबिक, 3 सितंबर की सुबह करीब 6:18 बजे उन्हें एक इमरजेंसी कॉल मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि निजामुद्दीन ने झगड़े के दौरान अपने रूममेट को चाकू मार दिया था। पुलिस का दावा है कि जब वे पहुंचे, तब भी निजामुद्दीन चाकू लेकर दोबारा हमला करने की कोशिश कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को घर में जबरन घुसना पड़ा और इसी दौरान गोली चलाई गई। घायल निजामुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, उनकी इस कार्रवाई से “कम से कम एक जान बची।” पुलिस ने मौके से दो चाकू भी बरामद किए हैं।