तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: दिल्ली की एक कोर्ट में लैंड-फॉर-जॉब्स मामले की सुनवाई के दौरान लालू परिवार की अंदरूनी कलह एक बार फिर सामने आ गई। तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव कोर्ट बिल्डिंग की गैलरी में आमने-सामने आ गए। हालांकि, दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई लेकिन उनके बीच तनाव और गुस्सा साफ दिख रहा था।
जब तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई का हालचाल जानने के लिए इशारा किया, तो तेज प्रताप के चेहरे पर साफ तनाव आ गया, ऐसा लगा मानों तेज प्रताप क्रोध को पीने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उनकी बड़ी बहन मीसा भारती चुप रहीं। भाइयों के बीच यह टकराव LFG मामले में कोर्ट के फैसले के साथ-साथ चर्चा का विषय बन गया।
शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को लैंड-फॉर-जॉब्स मामले में आरोप तय करने पर फैसला सुनाना था। लालू यादव के दोनों बेटे और मीसा भारती कोर्ट में मौजूद थे। मीसा भारती और तेजस्वी यादव एक साथ दिखे। हालांकि, ऐसी भी खबरें थीं कि मीसा भारती अकेले आई थीं। फैसले के बाद मीसा भारती और तेजस्वी यादव, संजय यादव के साथ लिफ्ट से बाहर निकले।
कोर्ट में जब तेजप्रताप यादव के सामने आयें तेजस्वी यादव और बड़ी बहन मीसा भारती,पूछा हाल!#TejPratapYadav #TejashwiYadav pic.twitter.com/6Gts0oN5QN — SOURAV RAJ (@souravreporter2) January 9, 2026
इसी दौरान तेज प्रताप यादव अपने वकील के साथ दूसरी तरफ से आए। कुछ देर के लिए दोनों भाई एक-दूसरे के सामने खड़े रहे। किसी ने कुछ नहीं कहा। तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई का हालचाल पूछने के लिए इशारा किया, लेकिन तेज प्रताप ने कोई जवाब नहीं दिया। इस दौरान उनके चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था। मीसा भारती भी चुप रहीं। उन्होंने किसी से बात नहीं की और सब अपने-अपने रास्ते चले गए।
कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव के साथ संजय यादव को देखकर तेज प्रताप यादव अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाए। उनके चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था। साथ रहते हुए भी तेज प्रताप लगातार संजय यादव का विरोध करते रहे हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से गद्दार कहते रहे हैं। चुनाव हारने के बाद रोहिणी आचार्य ने भी संजय यादव के प्रभाव का मुद्दा उठाया था, जिससे तेजस्वी यादव के साथ उनका झगड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें: ED बनाम ममता बनर्जी: कलकत्ता हाई कोर्ट में हुआ जबरदस्त हंगामा, इतने दिन के लिए टाली गई सुनवाई
यह पहली बार नहीं था जब तेजस्वी और तेज प्रताप का ऐसा सामना हुआ हो। विधानसभा चुनावों के दौरान पटना एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब दोनों भाई आमने-सामने आए थे। उस समय तेज प्रताप यादव एक यूट्यूबर के साथ शॉपिंग कर रहे थे तभी तेजस्वी यादव वहां पहुंचे थे। उस समय तेजस्वी ने इशारा करके कुछ कहा, लेकिन तेज प्रताप भावुक हो गए और चुप रहे। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था।