
File Pic
नई दिल्ली : आज यानी 11 मार्च को धूम्रपान निषेध दिवस यानी नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day) मनाया जा रहा है। हर साल वार्षिक स्वास्थ्य जागरुकता दिवस (Health Awarenes Day) के लिए इस दिन को खासतौर पर मनाया जाता है। ताकि लोगों को स्मोकिंग ना करने के लिए जागरूक किया जा सके। इस दिवस का उद्देश्य स्मोकिंग (Smoking) और तंबाकू (Tobacco) के सेवन से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करना है
आपको बता दें कि WHO के एक मुताबिक सिगरेट पीने की वजह से हर साल 8 करोड़ टन कार्बन डाई ऑक्साइड पर्यावरण में मिल रही है, जिससे वायुमंडल जहरीला होता जा रहा है। जिससे पता चला चलता है कि स्मोकिंग (Smoking) न केवल इंसानों के फेफड़ों को खत्म कर रही है बल्कि पर्यावरण को भी तबाह कर रही है।
इतना ही नहीं बीड़ी-सिगरेट की लत में फंसे लोगों को इससे छुटकारा दिलाने और जागरूक करने के लिए सरकार कई तरह के कैंप भी लगता है। बता दें कि यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में इस दिन को मार्च महीने के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक, यह दिवस पहली बार साल 1984 में बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया गया था।






