कंकाल मिलने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस, फोटो: सोशल मीडिया
हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक खंडहर जैसे पुराने घर में युवक को एक मानव कंकाल मिला। यह कंकाल तब सामने आया जब एक युवक क्रिकेट खेलते हुए अपनी गेंद लेने के लिए उस लंबे समय से बंद पड़े मकान में दाखिल हुआ। घर के अंदर का दृश्य देखकर वो डर गया और तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
आस पास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती पड़ताल में पाया गया कि यह कंकाल एक अधेड़ का हो सकता है। कंकाल की पहचान आमिर खान नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आमिर की उम्र लगभग पचास साल रही होगी और उसकी मृत्यु करीब दस साल पहले हुई थी।
पुलिस को घटनास्थल से एक पुराना नोकिया मोबाइल फोन और कुछ पुराने नोट भी मिले हैं जो अब बंद हो चुके हैं। नोटों की स्थिति और मोबाइल फोन में मौजूद जानकारी से यह संकेत मिल रहा है कि आमिर की मौत संभवतः साल 2015 के आसपास हुई होगी। मोबाइल की बैटरी खत्म थी लेकिन चार्ज करने पर चालू होने के बाद उसमें 84 मिस्ड कॉल दर्ज थीं जो 2015 की थीं। इससे पुलिस को यह अनुमान लगाने में मदद मिली कि आमिर की मौत उसी साल हुई होगी।
लोगों की मानें तो यह मकान मुनीर खान नाम के व्यक्ति का था जिसके दस बच्चे थे। आमिर उसका तीसरा बेटा था और वह कई सालों से इस घर में अकेला रह रहा था। पुलिस ने बताया कि कंकाल पर किसी तरह की चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं जिससे यह माना जा रहा है कि आमिर की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई होगी। हालांकि सटीक कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, 7 दिन के आइसोलेशन बाद खोलेंगे कई राज
आमिर के भाई शहदाब ने उसके कपड़ों और अंगूठी से उसकी पहचान की। पुलिस ने पूरे मकान को सील कर दिया है। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया गया है। फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन के डेटा और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आमिर की मौत किन हालात में हुई होगी और कहीं इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध तो नहीं है।