ISI के निशाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, Z+ सिक्योरिटी के बाद बी बढ़ाई गई सुरक्षा
Shivraj Singh Chauhan Security News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट के बाद उनकी सुरक्षा को और सख्त किया गया है। इनपुट मिलते ही देर रात दिल्ली और भोपाल स्थित उनके आवासों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए, जिसके बाद संबंधित एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
भोपाल में 74 बंगला क्षेत्र स्थित बी-8 आवास के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शिवराज चौहान के आवास के बाहर और आसपास बैरिकेडिंग और मजबूत कर दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। प्रवेश और निकास बिंदुओं पर जांच सख्त कर दी गई है, जबकि आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।
इसी तरह दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा समीक्षा के बाद अतिरिक्त बल तैनात किया है और तय प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसे देश की सबसे ऊंची सुरक्षा श्रेणियों में गिना जाता है। इसके बावजूद हालिया खुफिया इनपुट को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा में और बढ़ोतरी की गई है। Z+ सुरक्षा के तहत एनएसजी कमांडो सहित करीब 55 प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मंत्री की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और खुफिया सूचनाओं के आधार पर समय-समय पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पोस्टर फाड़े, बोतलें फेंकी…मेसी को देखने के लिए बेकाबू फैंस ने मचाया बवाल, VIDEO में देखें मंजर
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने MP DGP को पत्र भेजकर कहा है कि शिवराज सिंह ISI के निशाने पर हैं। ISI शिवराज सिंह चौहान की जानकारी इक्कठी कर रहा था। गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद फैसला लिया गया है।