कांग्रेस नेता राहुल गांधी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi vs Shivraj Singh News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते देश का ही विरोध करने लगी है। केंद्रीय मंत्री चौहान का यह बयान कांग्रेस द्वारा कारगिल और ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए गए सवालों के जवाब में आया है। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आज का दिन विशेष है। हमारी सेना के शौर्य को नमन, उनके पराक्रम को नमन। उन सैनिकों को नमन जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।”
कारगिल और फिर ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयानों पर कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस कारगिल विजय पर सवाल उठाती है। 2004 से 2009 तक जब यूपीए सत्ता में थी, तब कारगिल विजय दिवस नहीं मनाया गया। एक कांग्रेस सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि हम इसे क्यों मनाएं, क्योंकि यह युद्ध एनडीए सरकार के अधीन लड़ा गया था। सवाल यह उठता है कि जब कोई देश युद्ध लड़ता है, तो क्या वह किसी सरकार के लिए करता है? क्या ऐसे सवाल उठाना देशभक्ति है?
राहुल जी के भाग्य में माफी मांगना लिखा हुआ है।
वे बहुत देर में समझ पाते हैं। अभी जो कर रहे हैं, उसके लिए 10 साल बाद माफी मांगेंगे pic.twitter.com/ehpkw84A2f
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2025
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न केवल कारगिल युद्ध पर, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाए, जो गलत है। कांग्रेस देश को नुकसान पहुंचाने में लगी है और उसकी सोच राष्ट्रविरोधी हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश का विरोध करने लगी है। उसके नेता पाकिस्तान जैसी बातें करते हैं, जिसे पाकिस्तान दुनिया के सामने उदाहरण के तौर पर पेश करता है। लेकिन हम अपनी सेना के शौर्य को सलाम करते हैं।
पिछड़े वर्ग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बहुत देर से समझ आई है। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले उन्होंने आपातकाल के लिए माफी मांगी, फिर सिख दंगों के लिए माफी मांगी और अब फिर एक बार उन्होंने ओबीसी समुदाय से माफी मांग ली है।
यह भी पढ़ें: बहरा सिस्टम! आंगन उजाड़ गया, हादसे में 2 बच्चों को खोने वाली बेसुध मां की चीखें
शिवराज ने कहा कांग्रेस बताए कि उन्होंने ओबीसी के लिए क्या किया है। कांग्रेस बताए कि मंडल आयोग की रिपोर्ट को किसने ठंडे बस्ते में डाला। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने पहले ओबीसी के कल्याण में उठाए जा रहे हर एक कदम को कुचलने की कोशिश की और फिर अब उसके लिए माफी मांगी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि पहले राहुल गांधी ने राफेल मामले में माफी मांगी थी और अब 10 साल बाद वो अपने किए पर माफी मांगेंगे। माफी मांगना उनकी किस्मत में लिखा है।