शशि थरूर (फोटो- सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: कांग्रेस नेता शशि थरूर अमेरिका में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से शांति वार्ता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे सिर पर पाकिस्तान बंदूक तानकर रखेगा तो उसके साथ कोई बातचीत नहीं होगी। थरूर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत ने जो कार्रवाई की है, वह आगे भी हो सकती है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि अमेरिका, भारत के रुख से भलीभांति परिचित हो गया है कि हमारे सिर पर बंदूक रखकर कोई बातचीत नहीं हो सकती। भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में है। जहां बुधवार को भारतीय दूतावास में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला।
शशि थरूर ने कहा, हम लोगों से अक्सर यह सुनते हैं कि आप पाकिस्तान से बात क्यों नहीं करते? हम किससे बात करें? हम जिन लोगों से बात करते हैं, वे या तो उन तत्वों को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं या अनिच्छुक हैं जो हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं। यदि आप एक नागरिक सरकार से बात कर रहे हैं और नागरिक सरकार को यह भी नहीं पता है कि सेना हमें मारने के लिए सीमा पार आतंकवादियों को भेज रही है, तो हम किससे बात करें? हमें बात क्यों करनी चाहिए?
#WATCH वाशिंगटन डीसी: राहुल गांधी के हालिया बयान और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के सवाल पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है। हम अपने लिए बस इतना ही कह सकते हैं कि हमने कभी किसी से… pic.twitter.com/Z2agNh1ocg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2025
उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल यह कहते हुए घूम रहा है कि हम भी आतंकवाद के शिकार हैं, हमने आतंकवाद के कारण भारत से अधिक लोगों की जान गंवाई है। हम पलटकर कहते हैं, इसमें किसकी गलती है? उन्होंने कहा कि जैसा कि हिलेरी क्लिंटन ने 10 साल पहले कहा था, आप अपने पिछवाड़े में सांप नहीं पाल सकते और उनसे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटें। इसलिए पाकिस्तान अब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों पर हमला करवा रहा है।
‘भारत से बात करने के लिए तैयार लेकिन…’ सिंधु जल समझौते पर क्या बोल गए पाक विदेश मंत्री इशाक डार?
थरूर ने पाकिस्तान के आतंकी संबंधों पर निशाना साधते हुए कहा कि तालिबान को किसने बनाया जिससे तहरीक-ए-तालिबान अलग हुआ? हम सभी इसका जवाब जानते हैं, इसलिए पाकिस्तान को अपने अंदर झांकने दें और खुद को निर्दोष बताने और इनकार करने तथा अन्य सभी बातों का बहाना बनाने से पहले अपने अंदर गंभीरता से आत्मचिंतन करने दें।